सैफ़अली ख़ान का हमलावर गिरफ्तार, पुलिस का दावा-आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफ़ुल

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (19 जनवरी 2025)|

सैफ अली ख़ान का हमलावर तीन दिन तक पुलिस को गच्चा देने के बाद आखिर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर ठाणे के कासरवाडवली इलाके से अरेस्ट किया. 33 साल का आरोपी पश्चिम बंगाल के नादिया तालुका का रहने वाला है. पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है और उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहज़ाद है.

आरोपी विजय दास, बिजॉय दास जैसे अपने नाम बता चुका था. आरोपी पहले ठाणे के एक होटल के रॉकी बार में हाउसकीपिंग का काम करता था, लेकिन कुछ महीने पहले बेरोजगार हो गया. वो मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा में कुछ दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था. संभवतः सैफ अली खान को निशाना बनाकर मोटी कमाई की योजना बना रहा था. बताया जा रहा है कि हाउसकीपिंग का काम करते वक्त वो  एक बार सैफ़  के घर पार्टी के दौरान होटल की ओर से गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस की ओर से उसे रविवार को हॉलीडे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

देखें गिरफ्तारी का वीडियो-

https://youtube.com/shorts/_t0lNn_Acus

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास भारतीय पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस को जांच के दौरान आरोपी के बांग्लादेश का नागरिक होने के सबूत मिले हैं.

सैफ अली खान पर हमले की ये घटना गुरुवार रात उस समय हुई जब अभिनेता बांद्रा स्थित अपने घर में सो रहे थे. आरोपी ने सैफ़ के छोटे बेटे जहांगीर को कब्जे में लेने और बच्चे  की नैनी से एक करोड़ रुपए की मांग की थी. सैफ़ शोर सुनकर उस कमरे में आए तो उनकी आरोपी से हाथापाई हुई. हमलावर ने सैफ़ पर चाकू से कई वार किए. एक वार सैफ़ की रीढ़ के पास किया गया.

हमले के बाद सैफ की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. लीलावती अस्पताल मे सर्जरी के बाद सैफ़ पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. सैफ के घर पर हमले के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

अब आरोपी से पूछताछ में एक के बाद एक कई खुलासे होंगे. हमलावर ने सैफ अली खान पर क्यों हमला किया, कैसे वो उनके घर में घुसा और कैसे वो वहां से फरार हो सका. पूछताछ में उस रात से जुड़ा हर सच सामने आएगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)