डिज़ा शर्मा: कुंभ में एयर होस्टेस, शांति की तलाश

डिज़ा शर्मा: आकाश की ऊंचाई छोड़ अध्यात्म की डुबकी

महाकुंभ में अब पूर्व एयर होस्टेस डिज़ा शर्मा सुर्खियों में

वाक़ई मानसिक शांति की खोज या ओवरनाइट फेम होने की मंशा?

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (29 जनवरी, नई दिल्ली)|

वायरल कथित साध्वी हर्षा रिछारिया, माला वाली मोनालिसा, आईआईटी बाबा, महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी और अब नया चेहरा अध्यात्म की ओर मुड़ी एयर होस्टेस का.

कौन हैं ये नया चेहरा?  क्या है इसकी पहचान, देशनामा आपको इस स्टोरी में आगे सब बताने जा रहा है.

प्रयागराज में 144 साल बाद अद्भुत संयोग में हो रहे महाकुंभ में हर दो-तीन दिन के अंतराल पर एक न एक चेहरा ऐसा उभर रहा है जिस पर मीडिया, सोशल मीडिया का फोकस टिका दिखता है. देश भर से महाकुंभ में पहुंचे रीलबाज़ भी वायरल कंटेंट के चक्कर में इन चर्चित चेहरों के पीछे-दौड़ते फिरते हैं. शुरू शुरू में तो इन चर्चित चेहरों को भी इंटरव्यू देना खूब रास आता है. लेकिन बाद में इन्हीं कैमरों और ट्रोलिंग की वजह से इनकी नाक में दम भी हो जाता है. ट्रोलिंग के चलते ये ओवरनाइट फेम वाले चेहरे यानि वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया, माला वाली मोनालिसा और आईआईटी बाबा का क्या हाल हुआ? हर्षा रिछारिया और मोनालिसा को कुंभ छोड़ना पड़ा. आईआईटी बाबा का रोते हुए वीडियो भी सामने आया. बीते ज़माने की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने पर कई संत-साध्वियों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है.

आइए अब बात करते हैं महाकुंभ में आत्मिक शांति की तलाश में पहुंची पूर्व एयरहोस्टेस की. नाम है डिज़ा शर्मा. कभी स्पाइसजेट के विमानों से आसमान नापने वाली डिज़ा शर्मा अब संगम में अध्यात्म की डुबकी लगा रही हैं.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-

डिजा जब माइक पर बोल रही हैं तो आप खुद ही देखिए पुलिस को आसपास से भीड़ को हटाने में कैसी मशक्कत करनी पड़ रही है. रीलबाज़ अब डिज़ा को बाइट के लिए चेज़ करेंगे तो हो सकता है कि उन्हें भी महाकुंभ जल्दी ही छोड़कर जाना पड़े.

आइए अब आपको डिज़ा की पर्सनल और वर्कलाइफ के बारे में बताते हैं. 29 साल की डिज़ा गुजरात की रहने वाली हैं. वो अहमदाबाद से प्रयागराज पहुंची. डिज़ा के मुताबिक उन्होंने वड़ोदरा में घर खरीद रखा है. डिज़ा ने एम कॉम कर रखा है. इनके लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक ये स्पाइसजेट एयरलाइंस में फ्लाइट अटैंडेंट रह चुकी हैं. पिछले साल तक डिज़ा किसी वर्किंग वूमन की तरह ही ज़िंदगी जी रही थीं. लेकिन 24 अगस्त 2024 को मां के निधन की वजह से डिज़ा के लिए सब बदल गया. डिज़ा अपनी मां के साथ बहुत अटैच्ड रही थीं. मां के अचानक जाने के बाद डिज़ा को मैटीयरिल्सटिक ज़िंदगी बेमायने नज़र आने लगी. डिज़ा के परिवार में पिता हैं. एक भाई है जो अपनी पत्नी के साथ अमेरिका में रहता है.

डिज़ा का कहना है कि मां के जाने के बाद उनका अध्यात्म की ओर रूझान बढ़ गया. और वो पिता से आज्ञा लेकर ही महाकुंभ पहुंची हैं. डिज़ा का कहना है कि वो संन्यास की इच्छा के साथ कुंभ में अखाड़े में गई लेकिन वहां एक साध्वी ने उन्हें समझाया कि ऐसा करने के लिए उनकी उम्र अभी छोटी है.

डिज़ा शर्मा (आभार इंस्टाग्राम)

महाकुंभ में लोग उन्हें देखकर वायरल कथित साध्वी हर्षा रिछारिया की बहन बता रहे हैं. इस पर डिज़ा का कहना है कि ऐसा नहीं है और न ही वो ऐसा बनना चाहती हैं. डिज़ा ने बताया कि वो कोई इनफ्लुएंसर नहीं है,

डिजा शर्मा गले में पहनी रुद्राक्ष की माला को लेकर कहती हैं कि ये उन्होंने अपने महाराज से पूजा कराने के बाद ही पहनी है. डिज़ा ने खुद के एयरहोस्टेस रह चुके होने की जानकारी तो दी लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगालने के बाद उनके और भी आयाम नज़र आते हैं. इंस्टाग्राम पर डिज़ा ने खुद को बायो में आर्टिस्ट बता रखा है. इंस्टाग्राम पर डिज़ा के 21 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर डिजा ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बता रखा है. वहीं यूट्यूब पर डिज़ा ने प्रोफाइल में लिखा है कि उनका झुकाव लाइफस्टाइल, हेल्थ, फूड, फैशन, ग्रूमिंग और मोटिवेशन से जुड़े वीडियो शेयर करने की ओर है.

 

डिज़ा शर्मा (आभार इंस्टाग्राम)

डिज़ा ने गुजरात के जाने माने गायक राकेश बारोट के म्यूज़िक वीडियो दूर रहेवामा माजा छे में बतौर लीड फीमेल एक्टर काम किया है. 12 जून 2022 को रिलीज हुए इस गाने को 15 लाख से ऊपर व्यूज़ मिल चुके हैं.

बहरहाल ये दावे के साथ तो नहीं कहा जा सकता कि डिज़ा क्या वाकई अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ने के इरादे के साथ महाकुंभ पहुंची हैं. या उन्होंने लाइमलाइट में आकर सोशल मीडिया पर खुद के फॉलोअर्स बढ़ाने और सुर्खियों बटोर कर फेमस होने का शॉर्टकट अपनाया है

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x