-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (16 फरवरी 2025)|
दुनिया के पहले गे यानि समलैंगिक माने जाने वाले इमाम मुहसिन हैंड्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका में गोली मार कर हत्या कर दी गई.
शनिवार 15 फरवरी को 57 साल के इमाम मुहसिन जीक्यूबहा शहर में कार पर ड्राइवर के साथ सवार होकर जा रहे थे तो एक और वाहन पर सवार दो नकाबपोशों ने उनकी कार रोकी.
एक नकाबपोश ने इमाम की कार पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. कार के ड्राइवर ने बताया कि पीछे बैठे इमाम मुहसिन हैंड्रिक्स की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए. जीक्यूबहा शहर को पहले पोर्ट एलिज़ाबेथ के नाम से जाना जाता था.
ईस्टर्न केप फोर्स पुलिस के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि की है.
हत्या का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस ने अपील की है कि इस संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करे.
बताया जाता है कि इमाम मुहसिन की मस्जिद को गे और अन्य वंचित मुस्लिमों की सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर माना जाता था. मुहसिन अपने जन्मस्थल केपटाउन के पास विनबर्ग में अल गुरबाह मस्जिद चलाते थे.

वेबसाइट के मुताबिक यहां LGBT कम्युनिटी के मुस्लिम आकर इस्लाम की प्रैक्टिस कर सकते थे.
मुहसिन हैंड्रिक्स पर 2022 में ‘द रेडिकल’ डॉक्यूमेंट्री आई थी. उन्हें पहले कई बार धमकियां मिल चुकी थीं.
साउथ अफ्रीका दुनिया में सबसे अधिक मर्डर रेट वाले देशों में से एक है.
देखिए वीडियो-
- शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के लिए टूटे नियम? क्या चलेगा NGT का डंडा? - March 12, 2025
- ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज़ फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी’ का पूर्व चीफ़ निकला रेपिस्ट, 40 साल की सज़ा - March 9, 2025
- रोज़ेदारों को इफ़्तार कराने वाली नेहा भारती - March 8, 2025