
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (16 फरवरी 2025)|
दुनिया के पहले गे यानि समलैंगिक माने जाने वाले इमाम मुहसिन हैंड्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका में गोली मार कर हत्या कर दी गई.
शनिवार 15 फरवरी को 57 साल के इमाम मुहसिन जीक्यूबहा शहर में कार पर ड्राइवर के साथ सवार होकर जा रहे थे तो एक और वाहन पर सवार दो नकाबपोशों ने उनकी कार रोकी.
एक नकाबपोश ने इमाम की कार पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. कार के ड्राइवर ने बताया कि पीछे बैठे इमाम मुहसिन हैंड्रिक्स की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए. जीक्यूबहा शहर को पहले पोर्ट एलिज़ाबेथ के नाम से जाना जाता था.
ईस्टर्न केप फोर्स पुलिस के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि की है.
हत्या का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस ने अपील की है कि इस संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करे.
बताया जाता है कि इमाम मुहसिन की मस्जिद को गे और अन्य वंचित मुस्लिमों की सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर माना जाता था. मुहसिन अपने जन्मस्थल केपटाउन के पास विनबर्ग में अल गुरबाह मस्जिद चलाते थे.

वेबसाइट के मुताबिक यहां LGBT कम्युनिटी के मुस्लिम आकर इस्लाम की प्रैक्टिस कर सकते थे.
मुहसिन हैंड्रिक्स पर 2022 में ‘द रेडिकल’ डॉक्यूमेंट्री आई थी. उन्हें पहले कई बार धमकियां मिल चुकी थीं.
साउथ अफ्रीका दुनिया में सबसे अधिक मर्डर रेट वाले देशों में से एक है.
देखिए वीडियो-
Related posts:
ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए
बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की 'कांपे' 'टांग' रही हैं
वसुंधरा ओसवाल: 1650 करोड़ के स्विस महल से युगांडा जेल तक की आपबीती
भारत की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी
ऑस्ट्रेलिया में 'ओवरसीज़ फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी' का पूर्व चीफ़ निकला रेपिस्ट, 40 साल की सज़ा
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025