भारत में हो रहे मिस वर्ल्ड कंटेस्ट को मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा, कहा- ‘ऐसा लगा कि प्रॉस्टिट्यूट हूं’

 

भारत के हैदराबाद में हो रहे मिस वर्ल्ड 2025 कंटेंस्ट पर विवादों का साया

मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने संगीन आरोप लगा कंटेस्ट बीच में छोड़ा

मिला मैगी ने कहा कंटेस्टेंट्स बंदर के तमाशे की तरह पेश की जा रही हैं

– खुशदीप सहगल 

नई दिल्ली (25 मई, 2025)|

तेलंगाना के हैदराबाद में हो रहे 72वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को मिस इंग्लैंड के बीच में ही छोड़ देने से भूचाल आ गया है. मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने कॉन्टेस्ट के ऑर्गनाइजर्स पर जो संगीन आरोप लगाए है उसने दुनिया भर के फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. 24 साल की मैगी ने कहा कि इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हुए मुझे आयोजकों ने ऐसा महसूस कराया जैसे कि मैं कोई प्रॉस्टिट्यूट हूं. हालांकि मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को हर साल कराने वाली ऑर्गनाइजेशन का कुछ और कहना है. इसके मुताबिक मिला मैगी ने अपनी मां के निधन से जुड़ी रिपोर्टेड फैमिली एमरजेंसी की वजह से कंटेस्ट बीच में छोड़ा. इस कंटेस्ट में 109 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रही है. मिला मैगी की जगह ‘मिस इंग्लैंड 2024 रनर अप’ 25 साल की शार्लोट ग्रांट अब इस कंटेस्ट में हिस्सा ले रही हैं.

मिस इंग्लैंड मिला मैगी (फोटो- इंस्टाग्राम)

मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने लंदन के टेबलॉयड द सन को दिए सनसनीखेज इंटरव्यू में कन्टेस्ट ऑर्गनाइजर्स पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. आइए पहले जान लेते हैं कि इंग्लिश ब्यूटी क्वीन ने क्या क्या कहा. मिला मैगी ने  मिस वर्ल्ड कंटेस्ट को ‘आउटडेटेड’ और ‘बीते हुए कल में ही अटका’ बताया. साथ ही कहा कि मुझे वहां किसी प्रॉस्टीट्यूट जैसा महसूस कराया गया, जिसके बाद मैंने ये साहसी कदम उठाया.

लंदन के टेबलॉयड द सन में छपा मिला मैगी का इंटरव्यू (फोटो-इंटरनेट)

मैगी ने बताया कि मिस वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे एक कड़वी सच्चाई छिपी है. उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्रतियोगियों को भारी मेकअप और रात-दिन ग्लैमरस गाउन पहनने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वे अमीर स्पॉन्सर्स को लुभा सकें.

मिला मैगी ने बताया कि “हमें अमीर पुरुषों के सामने परेड करना पड़ता था. हर टेबल पर 6 मेहमानों के लिए दो लड़कियों को बिठाया जाता था और हमें पूरी शाम उनका मनोरंजन करना होता था. ये पूरी तरह से गलत था. जब मैं अपने सामाजिक मुद्दों और बदलाव की बात करना चाहती थीं, तो किसी को उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं थी. मिस वर्ल्ड कंटेस्ट को मॉडर्न और इक्वेलिटी की वैल्यूस को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन यह 1960-70 के दशक में अटकी हुई है. इसका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है.”

बता दें कि 72वें मिस वर्ल्ड कंटेस्ट का 25 दिन का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद में चल रहा है. 10 मई को इसकी ओपनिंग हुई . इस कंटेस्ट का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में 31 मई को होना है. इसका टेलीकास्ट 108 देशों में होगा.

मिला मैगी 7 मई को हैदराबाद में कंटेस्ट के पब्लिसिटी इवेंट्स में हिस्सा लेने पहुंची थीं, लेकिन 16 मई को निजी कारणों का का हवाला देकर बीच में ही नाम वापस ले लिया. यह मिस वर्ल्ड के 74 साल की इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी प्रतियोगी ने इस तरह बीच में प्रतियोगिता छोड़ दी हो. मैगी ने कहा, ‘मैं बदलाव लाने और युवाओं को इन्सपायर करने के मकसद से कंटेस्ट में  थी, लेकिन वहां हमें तमाशा करने वाले बंदरों की तरह बिठाया गया. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकी. एक अधिकारी ने हमारे साथ बच्चों जैसा व्यवहार किया, जो अपमानजनक था.”

मैगी इंग्लैंड की पहली प्लस-साइज मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट थीं. मैगी की हिम्मत और बेबाकी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे ब्यूटी पेजेंट्स में रिफार्म की जरूर के तौर पर देख रहे हैं.

इस बीच, मिस वर्ल्ड कंटेस्ट के ऑर्गनाइजर्स ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है. इस बयान में कहा गया है कि “इस महीने के मध्य में मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने रिक्वेस्ट की थी कि उनकी मां के निधन की वजह से फैमिली इमरजेंसी है और उन्हें कंटेस्ट को बीच में ही छोड़ने की इजाज़त दी जाए, मिस वर्ल्ड की चेयरवूमन जूलिया मोरले खुद मदर और ग्रैंडमदर हैं इसलिए उन्होंने मैगी की स्थिति को समझा और तत्काल उनकी इंग्लैंड वापसी के लिए इंतज़ाम कराया, क्योंकि उनकी नज़र में कंटेस्टेंट की हेल्थ और उनकी फैमिली अहम थी.”

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरवुमन जूलिया मोरले (फोटो- इंस्टाग्राम)

मिस वर्ल्ड चेयरवुमन जूलिया मोरले ने यूके मीडिया में छपे मिला मैगी के हवाले से बयानों को झूठा और मानहानि वाला बताया है.

वैसे मिला मैगी का बयान पहला मौका नहीं है जो इस मिस वर्ल्ड कंटेस्ट को लेकर विवाद हुआ है. कुछ दिन पहले मिस वर्ल्ड की कटेंस्टेंट्स के पैर स्थानीय महिलाओं से धुलवाने  को लेकर भी विवाद हुआ था. 14 मई को तेलंगाना के मुलुगु ज़िले के प्राचीन रामप्पा मंदिर में 109 देशों की कंटेस्ट पहुंची तो कुछ स्थानीय महिला वॉलंटियर्स ने उनके पैर धोए और कपड़े से पोंछे. तेलंगाना की विपक्षी पार्टियों ने इसे तेलंगाना की संस्कृति और महिलाओं की गरिमा को ठेस लगाने वाला बताया.

जहां तक मिस वर्ल्ड कंटेस्ट के इतिहास की बात  है तो इसका पहली बार आयोजन 1951 में स्वीडन में हुआ. भारत में इस कंटेस्ट का आयोजन तीसरी बार हो रहा है, इससे पहले दो बार 1996 और 2024 में ये आयोजन भारत में हो चुका है. 1996 में अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल की मिस वर्ल्ड कंटेस्ट के आयोजन में भागीदारी थी. लेकिन इस आयोजन की वजह से ही अमिताभ कर्ज में डूब गए थे. जहां तक भारत की ब्यूटी क्वीन्स  को मिस वर्ल्ड टाइटल मिलने की बात है तो अब तक 6 बार ये खिताब देश में आ चुका है. सबसे पहले 1966 में भारत की रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनी थीं. उनके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डियाना हैडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने सिर पर सजा चुकी हैं.

भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता इस बार मिस वर्ल्ड कंटेस्ट में हिस्सा ले रही हैं (फोटो-सोशल मीडिया)

इस बार मिस वर्ल्ड कंटेस्ट में भारत की नुमाइंदी कोटा राजस्थान की नंदिनी गुप्ता कर रही हैं जिन्होंने 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहना था. हैदराबाद में ट्राइडेंट होटल इस बार मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट की प्रतियोगियों को होस्ट कर रहा है.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x