दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर
भारत में फिल्म रिलीज़ न करना मंजूर लेकिन हानिया के सपोर्ट में डटे दिलजीत
सिंगर बी प्राक ने दिलजीत के लिए कहा- “ज़मीर बेच चुके, फिटे मुंह तुआडे”
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (26 जून 2925)|
कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जिसके सपोर्ट में भारतीय एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ जी-जान से डटे हैं. दरअसल दिलजीत की आने वाली पंजाबी फिल्म सरदारजी 3 की कास्ट में दो हीरोइन्स में से एक हानिया आमिर भी हैं. दूसरी हीरोइन नीरू बाजवा हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव बढ़ा, ऐसे में दिलजीत का हानिया आमिर के साथ फिल्म में नज़र आना भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स को रास नहीं आया. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर दिलजीत पर बैन की मांग करते हुए उनका पासपोर्ट और नागरिकता खत्म करने की मांग की है.
आखिर क्या है हानिया और दिलजीत से जुड़ा ये सारा विवाद?
सरदारजी 3 फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर दिलजीत और फिल्म के प्रोड्यूसर्स की तरफ़ से सफ़ाई सामने आई है. इनका यही कहना है कि पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से बहुत पहले हानिया आमिर को फिल्म के लिए साइन किया गया था. फिल्म की शूटिंग भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से पहले ही पूरी हो गई थी.
दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा- “जब तक यह फ़िल्म बनी, तब तक सब कुछ ठीक था. इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह हमारे हाथ में नहीं था. निर्माताओं ने इस फ़िल्म में बहुत पैसा लगाया है. लेकिन चूंकि यह भारत में रिलीज़ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होंने इसे विदेश में रिलीज़ करने का फैसला किया है और मैं पूरी तरह उनके साथ हूं. निर्माताओं को निश्चित रूप से नुकसान होगा, क्योंकि हम इसे बहुत बड़े क्षेत्र में रिलीज़ नहीं कर रहे हैं.”
हानिया आमिर के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा, इस पर दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी के साथ इंटरव्यू में कहा, “वो यानि हानिया आमिर बहुत प्रोफेशनल हैं. जब हम काम कर रहे थे तो इतना टाइम नहीं था. मैं उनके काम की बहुत इज्ज़त करता हूं. मैं हमेशा हर किसी की प्राइवेसी की इज्ज़त करता हूं. मैं खुद बहुत प्राइवेट हूं, तो मैं दूसरों को भी स्पेस देता हूं.”
बता दें कि ये फिल्म 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होनी थी. लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसे भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला किया. दुनिया के दूसरे देशों में फिल्म को तय डेट के मुताबिक ही रिलीज़ करने का फैसला लिया गया.
फिल्म के प्रोड्यूसर्स की ओर से बयान में कहा गया, “यह सभी के ध्यान में लाना है कि ‘सरदारजी 3’ नाम की फिल्म की शूटिंग उस मौजूदा स्थिति से काफी पहले की गई थी जिसका सामना हमारा देश अभी कर रहा है और ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद किसी पाकिस्तानी कलाकार को साइन किया गया हो या उससे कोई एनगेजमेंट किया गया हो. इस संवेदनशील समय में हम अपने देश और अपने साथी देशवासियों के साथ एकजुट हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए, हमने स्थिति ठीक होने तक फिल्म या इसकी किसी भी प्रचार सामग्री को भारत में रिलीज़ नहीं करने का फैसला लिया”.
इस फिल्म के निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू हैं.
फिल्म की निर्माता कंपनी व्हाइटहिल म्यूज़िक के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शन्स सामने आए हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सरदारजी 3 फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करने के फैसले का स्वागत किया है, वहीं कुछ ने सवाल किया है कि फिल्म से हानिया आमिर के रोल पर पूरी तरह कैंची क्यों नहीं चलाई गई.
मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने बिना दिलजीत का नाम लिए इंस्टा स्टोरी में उन पर निशाना साधा है. बी प्राक ने पंजाबी में लिखा- “क्यों आर्टिस्ट अपना ज़मीर ही बेच चुके ने, फिटे मुंह तुआडे.” इस बीच एक्ट्रेस राखी सावंत ने इस मुद्दे पर इंस्टाग्राम पोस्ट में दिलजीत और हानिया का सपोर्ट किया है. राखी ने लिखा- “कांग्रेचुलेशन्स माई स्वीट हार्ट हानिया आमिर. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार तुम बॉलीवुड फिल्मों में हो. कांग्रेचुलेशन्ल दिलजीत दोसांझ सरदार जी 3.”
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले और फिर उसके जवाब में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा तो एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर्स के बॉयकाट की मांग ने ज़ोर पकड़ा. तब हानिया आमिर समेत पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया. यही सब विवाद चल रहा था तो पाकिस्तानी एक्टर फवाद ख़ान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की 9 मई को होने वाली रिलीज़ भी खटाई में पड़ गई और उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.
जहां तक हानिया आमिर और दिलजीत का सवाल है तो दोनों पिछले साल अक्टूबर में लंदन में एक कंसर्ट के दौरान साथ दिखे थे. तब हानिया दर्शकों में थीं, दिलजीत ने उन्हें देखकर स्टेज पर बुलाया और पब्लिक के सामने उनकी तारीफ की थी. उस कंसर्ट के बाद ही ये रिपोर्ट आई थी कि हानिया को सरदारजी फिल्म सीरीज़ की तीसरी कड़ी के लिए साइन किया गया है.
28 साल की हानिया आमिर पाकिस्तान की कई हिट फिल्मों और ड्रामा सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हानिया जाने माने इंटरनेशनल कॉस्मेटिक कंपनी मेबलिन न्यूयॉर्क की ब्रैंड एंबेसडर भी रह चुकी है. हानिया पाकिस्तान में इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस हैं. 2024 में हानिया आमिर को ईस्टर्न आईज़ ने 2024 की टॉप 50 एशियन स्टार्स में शामिल किया. हानिया आमिर का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ रोमांटिक एंगल को लेकर भी सामने आया था.
बहरहाल, जो भी है दिलजीत दोसांझ से जुड़े विवादों की कड़ी में एक और नाम हानिया आमिर का भी जुड़ गया है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
Related posts:
कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, रेप का आरोप
कौन हैं पीएम मोदी की मुरीद रुचि गुज्जर?
कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ
Watch: मिलिए मुनव्वर फारूकी की गर्ल फ्रैंड से
सैफ़अली ख़ान का हमलावर गिरफ्तार, पुलिस का दावा-आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफ़ुल
- कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ - June 28, 2025
- PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए क्यों डटे दिलजीत दोसांझ? - June 26, 2025
- भारत में आने वाली है तबाही? तमिलनाडु में दिखी Doomsday Fish - June 19, 2025