नई दिल्ली (11 जनवरी)।
कोरोना ने बच्चों की स्कूल जाकर पढ़ने की आदत छुड़ा दी, एक बच्चा पढ़ने का न बहाने का बनाते हुए अपनी मां को समझा रहा है कि वो इंजीनियर बनेगा जो बिना पढ़े भी बना जा सकता है, सोशल मीडिया पर इस मासूम का क्यूट वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईपीएस दिपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने मज़ेदार कैप्शन भी लिखा- #Engineers पर सबसे बड़ा खुलासा. इस ट्वीट के बाद तो इंजीनियर्स पर फनी मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि ऐसे बेइज़्ज़ती कौन करता है भाई. किसी ने लिखा, इस छोटे से बच्चे ने तो इंजीनियर्स की लंका लगा दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि- ‘न बेटा न इंजीनियर करने वालों से पूछो हमें कितनी मेहनत करनी पड़ती है, चार साल क्लीयर करने के लिए.’
#Engineers पर सबसे बड़ा खुलासा! 😂 pic.twitter.com/cNB8GI19dS
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 7, 2022
7 जनवरी की सुबह किए गए इस ट्वीट को ये रिपोर्ट लिखने तक सवा तीन लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके थे.
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025