CSK के लिए 200वां मैच खेले धोनी, मिली हार


RCB Vs CSK:  धोनी ने माना, बैटिंग की वजह से हारे,  CSK को 13 रन से हरा कर RCB टेबल में अब चौथे नंबर पर, CSK के बैट्समैन अच्छी ओपनिंग के बावजूद मोमेंटम नही बनाए रख सके, धोनी 2 रन पर आउट; रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए



नई दिल्ली (5 मई)।

 रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने बुधवार 4 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 13 रन से जीत हासिल की. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 173 रन बनाए लेकिन जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. 

RCB के लिए टॉप स्कोरर महीपाल लोमरोर

आरसीबी के लिए टॉप स्कोरर एम लोमरोर रहे जिन्होंने 27 गेंद पर 42 रन बनाए. 

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सबसे अच्छी बोलिंग महीश तीक्ष्णा ने की जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. 

महीश तीक्ष्णा


जीत के लिए 174 रन टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सके. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से डेव्हन कॉन्वे ने 37 गेंद पर 56 रन बनाकर टॉप स्कोर किया. 

डेव्हन कॉन्वे


इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बना सके. धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये 200वां मैच खेले. वैसे आईपीएल के लिए धोनी 230 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल का ऐसा कोई भी सीज़न नहीं रहा जिसमें धोनी कप्तान न रहे हों. 

                              

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 200 और कुल 230 IPL मैच खेल चुके हैं

इस मैच में आरसीबी की ओर से सबसे अच्छी बोलिंग हर्षल पटेल ने की जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.


 मैच के बाद धोनी ने माना कि टारगेट का पीछा करते हुए टीम के बैट्समैन को और ज़िम्मेदारी से बैटिग करनी चाहिए थी. इस मैच में जीत के साथ रायल चैलेंजर्स बंगलौर 11 में से 6 मैच जीतकर टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. 


वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स 10 में से 7 मैच हार कर नवें स्थान पर है. टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स से नीचे सिर्फ मुंबई इंडियंस है.