ये एक व्यंग्य है और इसकी भविष्यवाणियों में कोई भी परिस्थितिजन्य समानता संयोगवश होगी. हर नए साल के अर्थ हम भारतीयों के लिए सिर्फ़ नई उम्मीदें, नए संकल्प ही नहीं होते बल्कि नई समस्याएं और नए समाधान भी होते हैं 2025 भी इससे अलग नहीं. 2025 के 5 संभावित परिदृश्यों पर गौर कीजिए-
- क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी को चुनाव आयुक्त चुनने की भी ज़िम्मेदारी
ज़िम्बाब्वे से तीन टेस्ट की बहुप्रतीक्षित घरेलू सीरीज़ में भारत की पिछड़ने के बाद 2-1 की जीत का पूरा श्रेय नई क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी को दिया जा रहा है. सेलेक्शन कमेटी के काम से सरकार इतनी खुश हुई कि मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीनों चुनाव आयुक्त चुनने का ज़िम्मा भी इसी को सौंप दिया. अब इस कमेटी का नया नाम क्रिकेट एंड इलेक्शन कमिश्नर्स सेलेक्शन कमेटी है. इस कमेटी के चीफ सेलेक्टर का कहना है कि “हमारा काम गुदड़ी में से लाल ढूंढने का है. हम गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले की ख़ाक छान कर नगीने तराशेंगे. हम चुनाव आयुक्त ढूंढने के लिए ग्रासरूट लेवल पर टेलेंट हंट प्रोग्राम चलाएंगे. जिस तरह क्रिकेटर्स की फिटनेस मापने के लिए ‘यो-यो टेस्ट’ पैमाना होता है, ऐसे ही चुनाव आयुक्त संभावितों को ‘यस-यस टेस्ट’ की कसौटी पर परखा जाएगा.
सेलेक्शन कमेटी के एक और सदस्य ने बताया, “चुनाव आयुक्त बनने के इच्छुकों का ट्रायल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कराया जाएगा. ये ओपन ट्रायल होगा लेकिन चयन का मुख्य आधार सिर्फ मेरिट होगा. ट्रायल में शामिल होने वालों को अपनी इस प्रतिभा का परिचय देना होगा कि वो किस स्पीड से विरोधी राजनीतिक दलों की चुनाव संबंधी आपत्तियों को ख़ारिज करते हैं और सत्ता पक्ष के खिलाड़ियों को क्लीन चिट देते हैं.”
- जेल में बंद विरोधी नेता के ख़िलाफ़ ‘खांसी आतंकवाद’ का नया केस
जेल में बंद विरोधी दल के लोकप्रिय नेता के ख़िलाफ़ नए मुकदमों की सप्लाई में कमी को देखते हुए ताज़ा एफआईआर दर्ज़ कराई गई है. विरोधी नेता के ख़िलाफ़ नया मामला जेल की अपनी बैरक में हिंसक तौर पर ख़ांसने का है. एफआईआर के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा- मैं कैदी नंबर… की सेल के बाहर गार्ड ड्यूटी पर था तो मैंने उसकी गला साफ़ करने की आवाज़ सुनी. जब मैंने सेल में झांका तो कैदी ज़ोर ज़ोर से खांस रहा था, साथ ही शिद्दत के साथ अपनी सांस की नली को साफ़ रखने की कोशिश कर रहा था.”
“ये सीधे सीधे स्टेट के ख़िलाफ़ उठाया गया कदम था और लोगों को भड़काने का प्रयास था.”
- स्कूली टेक्स्ट बुक्स में नए चैप्टर्स, नए हीरो
नए शिक्षण सत्र में संघीय एजुकेशनल बोर्ड ने कुछ कक्षाओं की टेक्स्ट बुक्स में बदलाव करने का फैसला किया है. इनसे महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू संबंधित अध्यायों को हटा कर नए सम-सामयिक अध्याय जोड़े जाएंगे. ये अध्याय होंगे-
- हिटलर और स्टालिन- एक यादगार मुलाकात
- मुसोलिनी की प्यारी बातें
- गद्दाफ़ी-ए-अज़ीम
- रॉबर्ट मुगाबे के कारनामे
- हज़रत ईदी अमीन
एजुकेशनल बोर्ड के चीफ़ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया गया- “ये काम बहुत पहले कर दिया जाना चाहिए था लेकिन देर आएद, दुरूस्त आएद.”
- संस्कृति मंत्री की ओर से दो नई ड्रामा-सीरीज़ का एलान
संस्कृति मंत्री की ओर से एलान किया गया है कि नेशनल ब्रॉडकास्ट पर शीघ्र ही दो ड्रामा-सीरीज़ का प्रसारण होगा. इनके नाम हैं- 1.संविधान की सीमितता और 2. यस सर, यस सर
- मिडल क्लास को मैक्रो डाइट का सुझाव
तमाम टीवी टॉक शो और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अर्थव्यवस्था के तेज़ी से बेहतर होने की रिपोर्ट्स के बाद भी मध्य और निम्न आय वर्ग नाखुश है. उसकी शिकायत है कि देश की माली हालत अच्छी होने का लाभ उस तक नहीं पहुंच रहा. एक रेहड़ी विक्रेता को एक वायरल वीडियो में कहते सुना गया- “ऐसी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने का क्या फ़ायदा, जब खाने और किराने का सामान वैसे ही आसमान पर चढ़ा रहे, जैसे कि पहले था, हम अब भी अपने बच्चों को तीन टाइम का खाना नहीं खिला पा रहे.” जब इस वीडियो की ओर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री का ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने कहा- ये सवाल मुझे बहुत गुस्सा दिलाता है, लोगों में अज्ञानता का स्तर मेरे विश्वास से परे है. भाई, अगर आपको खाने का सामान खरीदने में दिक्कत हो रही है तो मैक्रो डाइट की ओर शिफ्ट हो जाओ. अपने दिन की शुरुआत ताज़ा अकाउंट सरप्लस के हैवी ब्रेकफास्ट से करो. दिन के मध्य से थोड़ा पहले गिरते कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इंफ्लेशन का एक बाउल लें, फिर लंच में मज़बूत भारतीय रुपए के साथ फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व्स की एक प्लेट लें. शाम को इकॉनमी में 8 फीसदी की वृद्धि लें. डिनर में आप स्टॉक एक्सचेंज की मज़बूती ले सकते हैं.
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
नए साल में लिखेंगे हम नई कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025