Bismah Maroof: मां भी, कप्तान भी; हर कोई क़ायल



पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने 8 मार्च
को इंटरनेशनल वीमेन्स डे पर दिखाया कि क्यों उन्हें कहा जा रहा है दुनिया की सभी
स्पोर्ट्सवीमेन के लिए रोल मॉडल…




नई दिल्ली (8 मार्च)। 

न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप
में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने 78 रन नॉट आउट की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 190 रन तक
पहुंचाया. बिस्माह ने इस पारी में आठ चौक्के लगाए. ये मैच पाकिस्तान बेशक ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार गया, लेकेिन बिस्माह ने दिखा दिया कि 6 माह की बच्ची फातिमा साथ होने के बावजूद वो अपनी ड्यूटी को कितनी अच्छी तरह अंजाम दे सकती हैं.



भारत की स्टार ओपनिंग बैट्समैन स्मृति मांधाना ने इंटरनेशनल वीमेंस डे से एक दिन पहले कहा कि बिस्माह मारूफ के लिए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया की महिला खिलाड़ियों के सामने मिसाल पेश की है. 

                          

बिस्माह मारूफ़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महिला दिवस पर 

78 रन नाबाद की शानदार पारी खेली, अपनी 6 माह की बच्ची के साथ  

इस वक्त भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी वीमेन वर्ल्ड कप में शिरकत के लिए न्यूज़ीलैंड में मौजूद हैं. 

6 मार्च को भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच में मुकाबला हुआ जिसमें भारत 107 रन से जीता. लेकिन मैच के बाद उन तस्वीरों ने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया जिसमें बिस्माह नन्ही फातिमा को गोद में लेकर खड़ी थीं और टीम इंडिया की सदस्य बच्ची को दुलार रही थीं. इनमें स्मृति मांधाना, भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह और ऋचा घोष शामिल थीं. 


स्मृति मांधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-” पोस्ट प्रेग्नेंसी के छह महीने में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बहुत प्रेरणा देने वाला है. बिस्माह मारूफ ने पूरी दुनिया की स्पोर्ट्सवूमेन के लिए मिसाल पेश की है. बेबी फातिमा को भारत से बहुत सारा प्यार, और मैं उम्मीद करती हूं कि वो भी मां की तरह बैट को चुनेगी क्योंकि लेफ्टीज़ स्पेशल होते हैं.  

 


आईसीसी ने इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने के साथ लिखा था- नन्हीं फातिमा के लिए भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक.

Little Fatima’s first lesson in the spirit of cricket from India and Pakistan 💙💚 #CWC22

📸 @TheRealPCB pic.twitter.com/ut2lCrGL1H

— ICC (@ICC) March 6, 2022

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़ा नाम रहे सचिन तेंदुलकर ने भी बिस्माह मारूफ, फातिमा और टीम इंडिया की सदस्यों की तस्वीर पर कमेंट में लिखा- क्या खूबसूरत लम्हा है, क्रिकेट की फील्ड में बाउंड्रीज़ होती है लेकिन मैदान के बाहर ये सब टूट जाती हैं. खेल एकजुट करता है.

What a lovely moment! Cricket has boundaries on the field, but it breaks them all off the field.

Sport unites!#CWC22 pic.twitter.com/isgALYeZe1

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2022


30 साल की बिस्माह ने अगस्त 2021 में फातिमा को जन्म दिया था. न्यूज़ीलैंड में बिस्माह बेटी को संभालने के लिए अपनी मां को भी साथ लाई हुई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेटरनिटी रूल्स के तहत कोई प्लेयर अपने नवजात बच्चे को संभालने के लिए एक शख्स को टूर पर साथ ले जा सकती है लेकिन उसके यात्रा और रहने के खर्च में से आधा खुद प्लेयर को उठाना पड़ता है.