Avneet Kaur: 2010 की लिटिल डॉन्सर, 2021 में नवाज़ुद्दीन की हीरोइन


मिलिए शेरू
नवाज़ुद्दीन की
टिकू
अवनीत कौर से,
अवनीत
कौर पर 11 साल पहले अभिषेक बच्चन की बात सच, 
कंगना
का प्रोड्यूसर के तौर पर
टिकू वेड्स शेरू
से आगाज़




 नई दिल्ली (13 नवंबर)।

‘बंटी
तेरा साबुन स्लो है क्या
?’ इस कॉमर्शियल में जो ये लड़की कहती थी, वो अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टिकू वेड्स शेरू में लीड रोल में
नज़र आने जा रही है. इसी फिल्म के साथ कंगना रनौत प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पारी
का आगाज़ करने जा रही हैं. अवनीत कौर को लेकर आपको और बताने से पहले फिल्म टिकू
वेड्स शेरू के बारे में थोड़ा बता दें.

कंगना के मुताबिक ये डार्क ह्यूमर के साथ सैटायर वाली
लव स्टोरी है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शिराज खान अफगानी उर्फ शेरू का रोल
निभा रहे हैं, वहीं अवनीत कौर फिल्म में तसलीम खान उर्फ टिकू बनी हैं. टिकू वेड्स
की शूटिग 8 नवंबर से शुरू हो गई है. टिकू वेड्स शेरू को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे
हैं जिन्होंने 2014 में कंगना को रिवोल्वर रानी में डायरेक्ट किया था.

 नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कितने नेचुरल एक्टर हैं, हर कोई
जानता है, लेकिन
20 साल की अवनीत कौर हीरोइन के नाते बॉलिवुड के लिए नया नाम हैं. हालांकि टीवी
सीरियल्स के दर्शक अवनीत की एक्टिंग से वाकिफ़ हैं. अवनीत सीरियल
अलादीन-नाम तो सुना होगा में प्रिंसेज यास्मीन के
रोल में नज़र आई थीं. स्टार प्लस के सीरियल चंद्रानंदिनी में अवनीत ने प्रिंसेज
चारूमति का रोल निभाया था.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अवनीत के लुक वाला
फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ में लिखा-
चलो
तो चांद तक नहीं तो शाम तक, मिलिए तसलीम खान उर्फ टिकू से. पोस्टर में
अवनीत कुछ दशक पहले बॉलिवुड में कैबरे
डॉन्सर के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेलन जैसी लुक में नजर आ रही हैं.

 कंगना की प्रोड्यूस की फिल्म
में नवाजुद्दीन जैसे बड़े स्टार के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर ब्रेक मिलने पर
अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसमें टिकू वेड्स
शेरू फिल्म की न्यूज़ कटिंग्स के साथ उन्होंने 11 साल पुराना एक क्लिप शेयर किया
है. इसमें वो 2010 में
Dance India Dance Li’l Masters शो में स्टेज पर रोती नज़र आ रही हैं, इस शो में अवनीत
पहले तीन कॉन्टेस्टेंट्स में चुनी
नज़र
आ रही हैं. वहीं गेस्ट जज की कुर्सी पर बैठे अभिषेक बच्चन उनसे कहते नजर आते हैं,
कुछ साल बीत जाने दो, तुम फिल्म इंडस्ट्री में आओगी और बहुत सारी फिल्में करोगी.
अवनीत ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा- ए दिल एक दिन का ये किस्सा
नहीं…2010 से 2021

 https://www.instagram.com/p/CWFcOrDqFvV/

 अवनीत कौर ने 9 साल की उम्र में डांस इंडिया डांस लिटिल
मास्टर्स शो से शुरुआत की. फिर 2012 में अवनीत ने झलक दिखला जा सीज़न 5 में हिस्सा
लिया. रानी मुखर्जी की 2014 में रिलीज फिल्म मर्दानी में बाल कलाकार के तौर पर
अवनीत नज़र आई थीं. फिर 2019 में मर्दानी पार्ट 2 में भी अवनीत ने कैमियो किया.
इससे पहले 2017 में अवनीत रोमांटिक कॉमेडी करीब करीब सिंगल में भी नजर आई थीं. इस
फिल्म में इरफ़ान ख़ान और पार्वती थिरूवोथु लीड पेयर में थे. टेलेंटेंड अवनीत कई
म्युज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.

13
अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में जन्मीं अवनीत कौर की स्कूली पढ़ाई वहीं डीएवी
पब्लिक स्कूल में हुई. वे इस वक्त एंटरटेंनमेंट वर्ल्ड में जगह बनाने के साथ मुंबई
के एक प्राइवेट कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई भी कर रही हैं.

अवनीत का बॉलिवुड में हीरोइन के नाते आगाज़ शानदार है,
अब देखना होगा कि ये आने वाले समय में किस अंजाम तक पहुंचता है.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x