बालेश धनखड़ ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को किया शर्मसार
5 कोरियाई महिलाओं को नशीली दवाएं देकर दुष्कर्म करने का दोषी
बालेश के बीजेपी से जुड़ाव को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
– खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (9 मार्च 2025)|
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के बालेश धनखड़ को 40 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है. बालेश को पांच कोरियाई युवतियों को अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का दोषी पाया गया.
शुक्रवार, 7 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 43 साल के बालेश को जब सज़ा सुनाई गई तो उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं था. बालेश नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन देकर युवतियों को सिडनी में अपने घर या, घर से पास किसी जगह पर बुलाता और उसके बाद उन्हें नशीली दवा देकर दुष्कर्म करता था.
बालेश पहले ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी का ऑस्ट्रेलिया में प्रमुख रह चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि बालेश ने कंप्यूटर में एक एक्सेल स्प्रेडशीट बनाई थी जिसमें वह नौकरी के उनके फर्जी विज्ञापन पर आवेदन करने वाली हर महिला को खूबसूरती और स्मार्टनेस के लिए रेट किया करता था.इसमें वह हर महिला के साथ की गई बातचीत का ब्योरा रखता था.
बालेश कई नामी कंपनियों के साथ काम कर चुका है. इनमें एबीसी, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, टोयोटा और सिडनी ड्रेन्स में नौकरी कर चुका है. बालेश को 2018 में सिडनी सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट स्थित उसके घर पर छापा मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था. बालेश इस बात से इनकार करता रहा है कि उसने युवतियों को नशीली दवा दी या फिर उनकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाए थे. एक रिपोर्टर से बालेश ने कहा था कि “मैं जिसे मंज़ूरी समझता हूं और क़ानून जिसे मंज़ूरी समझता है, उसमें फर्क है.”
कांग्रेस ने इस ख़बर को बीजेपी से तो जोड़ा ही है, साथ ही आठ मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से भी जोड़ा है.
पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 51 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ लिखा है, “महिला दिवस पर साफ संदेश है, बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ.” वहीं एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने दो तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि “कोर्ट ने बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा दी है और 30 साल तक पैरोल न देने का आदेश दिया है. ऑस्ट्रेलिया के कोर्ट ने कहा है कि ये जघन्य अपराध है, ये हैवानी प्रवृति है” साथ ही वीडियो में भी कांग्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें बालेश धनखड़ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई देता है.
इस ख़बर को विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखिए-
- शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के लिए टूटे नियम? क्या चलेगा NGT का डंडा? - March 12, 2025
- ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज़ फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी’ का पूर्व चीफ़ निकला रेपिस्ट, 40 साल की सज़ा - March 9, 2025
- रोज़ेदारों को इफ़्तार कराने वाली नेहा भारती - March 8, 2025