बहस नहीं अहसास है,
चाहिए थोड़ी सी सांस है,
संसद है बहुत दूर,
आनी चाहिए अब पास है…
आज…
अन्ना…अनशन…सिविल सोसायटी…लोग…आंदोलन…संघर्ष…मीडिया…जनतंत्र…लोकतंत्र…भ्रष्टतंत्र…जनता सुप्रीम…संसद सर्वोच्च…संविधान की भावना…सत्ता-पक्ष…विपक्ष…सर्वसम्मति…प्रस्ताव…इतिहास…जीत…जश्न…
कल…
स्टैंडिंग कमेटी…विचार…तकरार…बिल…क़ानून…लोकपाल…
परसो…
हर कोई ईमानदार…भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी दफ्तर…जनसेवक पुलिस…सच्चे सांसद-विधायक…साफ़-सुथरी सरकार…राष्ट्रीय चरित्र…सामाजिक समरसता…सौहार्द…जातिविहीन समाज…खुशहाल गांव…खुशहाल शहर…भारत फिर सोने की चिड़िया…
आमीन….
(भारत का नागरिक होने के नाते मैं भी एक मत रखता हूं…मेरा मत है कि अन्ना के आंदोलन की असली कामयाबी दबाव में सरकार या संसद के झुकने या जनलोकपाल बिल के क़ानून बनने में नहीं होगी…न ही ये कामयाबी सिविल सोसायटी के एक नए पावर सेंटर बनकर उभरने में होगी…असली कामयाबी तब मिलेगी जब सब खुद को दिल से बदलना शुरू कर देंगे…)
———————————
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- मोदी भक्त एक्ट्रेस रुचि गुज्जर बनीं सैंडलमार - July 29, 2025
- Turbaned Tornado फौजा सिंह नहीं रहे, तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार कर ली जान - July 15, 2025
- ऐसा ऑफिस जहां वर्कर्स हर दिन 12 घंटे ‘खुशी खुशी’ करते हैं काम! - July 12, 2025
बिल्कुल सही कहा खुशदीप जी जब तक हम नही बदलेंगे कोई कानून कुछ नही कर सकता।
एक पड़ाव तो पार हुआ ।
उम्मीद पर ही दुनिया कायम है ।
मुझे फकर इस असंख्य मौके होने पर भी / मिलने पर भी मैने अपने जीवन को आगे ले जाने के लिये कभी भी कंही भी क़ोई कोम्प्रोमैज नहीं किया .
और मुझे अपने हक़ के लिये लडने में कभी उज्र नहीं रहा .
गलत के खिलाफ मै अपने व्यक्तिगत जीवन / सामाजिक जीवन में एक सी हूँ
तकलीफ उठा के जी सकना मुझे आता हैं
अन्ना ने सांसदों सियासी दलों के मन को झकझोरा है एक बार जनता की ताकत का अहसास कराया है देखा नहीं संसद में सांसदों की बोली कैसे बदली हुई थी जनता जनता पुकार रहे थे । जानते हैं कि यही जनता उन्हें राजा बनाती है और जब चाहे भिखारी भी बना देती है । इन्हें सच्चा जन प्रतिनिधी बनना होगा अपने आलीशान महलों में मोती रिश्वतों के पैसों से खरीदे गए सोने के नल और ढ़ाई लाख की पेंडिंग लगवाने से अब काम नहीं चलेगा । भष्टाचार कितना मिटेगा पता नहीं लेकिन एक शुरूआता तो हुई बधाई पूरे देश को
बदलने में कितना समय लगेगा यह तो वक्त बताएगा पर अन्ना आन्दोलन से देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नई चेतना की लहर तो दौड़ी |
भविष्य सुखद होगा।
अभी तो ज़मीन का सौदा हुआ है, ज़मीन लेना , भूमि पूजन करना , मुहूर्त करना , भवन बनाना और अन्त में गृह प्रवेश करना ..ये सब तो बाकी है न भाई जी !
चलो…कुछ तो हुआ
जय हिन्द !
शुरूआत हो गई है. शुभकामनाएँ.
वाकई हमें अपना मन बदलना होगा …अन्ना की मेहनत सफल तब होगी !
शुभकामनायें !
द्विवेदी सर,
आमीन…
जय हिंद…
आपने बदलने की बात तो अच्छी कही है लेकिन यह ‘मुबहम‘ अर्थात अस्पष्ट है।
किन बातों को छोड़ना होगा और कितना छोड़ना होगा ?
उन्हें छोड़ने से अगर आदमी की आय और समाज में प्रतिष्ठा घट जाए,
अगर उन्हें छोड़ने के बाद आदमी अपने बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लायक़ न बचे और अपनी बेटी को मोटा दहेज न दे पाए तो क्या तब भी उसे बदलाव लाना चाहिए ?
बदलाव का मक़सद और उसका फ़ायदा उस बदलने वाले को किस रूप में मिलेगा ?
और अगर बदलने से लाभ के बजाय उसे हानि होने लगे तो फिर वह क्यों बदले ?
आपको याद होगा कि ‘असीमा के पापा‘ को भी बदल कर सिर्फ़ तबाही हाथ आई थी।
क्या तबाह होने के लिए आदमी ख़ुद को बदलना पसंद करेगा ?
बदलना आरंभ कर दिया है।