ओ लैला तुम्हे कुटवा देगी, लिख के ले लो…खुशदीप



एकता कपूर-संजय गुप्ता की प्रोड्यूस की गई नई फिल्म शूटआउट एट वडाला के प्रमोशन के लिए इसकी स्टारकास्ट पिछले दिनों दिल्लीनोएडा में थीइसी दौरान दिल्ली समेत पूरे देश को पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात ने उद्वेलित कर रखा था


शूट आउट एट वडाला में पुलिस ऑफिसर बने अनिल कपूर ने इस वारदात पर कहा


“मैं समझता हूं, देश में ऐसा कोई नहीं होगा जो इसकी भर्त्सना नहीं करेगामैं समझता हूं ये पूरी तरह शर्मनाक और अस्वीकार्य हैपुलिस को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिएसरकार जिस पर लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है, उसे जवाबदेह होना चाहिए..”


फिल्म में डॉन बने जॉन अब्राहम ने कहा कि बलात्कारियों को फांसी से कम सज़ा नहीं मिलनी चाहिएजॉन ने ऐसी घटनाओं के लिए परवरिश और शिक्षा की ख़ामियों को भी दोष दिया


फिल्म के ही एक और पात्र और प्रोड्यूसर एकता कपूर के छोटे भाई तुषार कपूर ने भी घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की


ये तो रहा हमारी फिल्म इंडस्ट्री का देश के हालात और समाज के नैतिक पतन पर चिंतित होने का चेहरा
लेकिन इसी इंडस्ट्री से इस बात का कोई जवाब नहीं देता कि इनकी खुद की कारगुज़ारियों का समाज पर कितना बुरा असर पड़ता है


अब जिस फिल्म की स्टारकास्ट की बात की गई है,…उसकी असलियत भी सुन लीजिएगैंगस्टर्स की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में तीनतीन आइटम सॉन्ग्स रखे गएइन्हें प्रियंका चोपड़ा, सोफी चौधरी और सनी लिओन पर फिल्माया गया हैपोर्न स्टार रही सनी लिओन पर इस फिल्म में जो आइटम सॉन्ग फिल्माया गया है, ज़रा उसके मुखड़े पर गौर फ़रमा लीजिए


दिल! तेरा ले लेगी,

जान! तेरी ले लेगी,

ईमान तेरा ले लेगी,

लैला तेरी लैला तेरी

लैला तेरी ले लेगी

तू लिख के ले ले


इस गाने का प्रोमो बना कर टीवी चैनल्स पर भी रिलीज़ कर दिया गया….यू ट्यूब पर इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैंलेकिन गाने के इन अश्लील बोलों पर सेंसर बोर्ड का ध्यान दिलाया गया तो उसने गाने के प्रोमो को टीवी पर प्राइम टाइम में दिखाने पर बैन लगा दियासाथ ही फिल्म बनाने वालों से कहा कि अगर उन्हें फिल्म में गाने को इन्हीं बोलों के साथ रखना है तो फिल्म को ‘ओनली फॉर एडल्ट्स’ सर्टिफिकेट मिलेगालेकिन टीवी पर प्रोमो दिखाना है तो इसके बोलों को बदलना होगाफिल्म निर्माता ने सिर्फ़ टीवी के लिए गाने के बोलों को बदल कर अब कर दिया है


ओ लैला तुझे लुट लेगी,

तू लिख के ले ले


लेकिन सेंसर बोर्ड की भी ये कैसी सख्तीटीवी पर जितना गाने का प्रमोशन किया जाना था किया जा चुकायू ट्यूब पर इसे कोई भी अब भी देख सकता हैफिल्म 26 अप्रैल को रिलीज़ होगी तो उसमें भी विवादित बोलों वाला गाना ही होगायानि सेंसर बोर्ड ने जो भी कार्रवाई की वो सिर्फ दिखावे की ही की


अब ज़रा सोचिएफिल्म रिलीज़ होगीइसके बेहूदा गाने को शोहदे किस्म के लोग गलीसड़कों पर गाते घूमेंगेइससे समाज पर कितना अच्छा असर पड़ेगा?अनिल कपूर साहब आप पुलिस और सरकार की जवाबदेही तय करने की बात कर रहे हैंज़रा अपनी बिरादरी की जवाबदेही पर भी कुछ बोल दीजिए… उसी ब़ॉलीवुड की जवाबदेही पर, जो खुद को आईना दिखाने पर एकसुर में अभिव्यक्ति की आज़ादी की दुहाई देने लगता हैये भी दलील दी जाती है फिल्में समाज का ही आईना होती हैलेकिन कभी ये भी सोच लीजिए कि लौंडिया पटाएंगे मिसकॉल से, बबली बदमाश है, लैला तेरी ले लेगीजैसे गानों से आप खुद भी समाज का कैसा भला कर रहे हैं….खास तौर पर उन युवा लड़कों का, जिनकी शिक्षा या रहनसहन का स्तर ऐसा नहीं है जो भलेबुरे की तमीज़ कर सकें


नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी जितनी पुलिस और सरकार की है, उतनी ही समाज के हर वर्ग की हैखास तौर पर फिल्मों से जुड़े उन नुमाइंदों की, जिनमें युवा वर्ग अपना अक्स ढूंढता रहता है…उनके जैसे दिखने-बनने की कोशिश करता है…


दरिंदों की दिल्ली या दाग़दार दिल्ली के बैनर लेकर सरकार और पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले भी इस और ज़रा ध्यान देवो क्यों नहीं ऐसी बेहूदा फिल्में और गाने बनाने वालों का विरोध करतेक्यों नही उनका बॉयकॉट कर देते


जो लोग ऐसी फिल्में देखने जाते हैं, उनसे भी गांधीगिरी के ज़रिए ऐसी फिल्मों को बढ़ावा ना देने की अपील क्यों नहीं की जाती…


ऐसे फिल्मकारों से मेरा भी कहना है…

ओ जनता तुम्हे, ओ जनता तुम्हे,

सड़कों पर कूट देगी,

तुम लिख के ले लो…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)