एक बेटी जिसे आप बचा नहीं सके…खुशदीप

जिस दिन बीजेपी में
पीएम-इन-वेटिंग के तौर पर मोदी की ताजपोशी हुई, उसी दिन दामिनी या निर्भया के चार
गुनहगारों को सज़ा-ए-मौत सुनाई गई…न्यूज़ चैनलों पर नमो-नमो के जाप के चलते 16
दिसंबर की काली रात के इनसाफ़ से जुड़े कई सवालों पर बहस उस तरह से नहीं हो पाई,
जिस तरह से होनी चाहिए थी…



गुनहगारों का एक वकील खुलेआम अदालत पर राजनीतिक दबाव
में होने का आरोप लगाता रहा…इसी वकील ने बेशर्मी की हद पार करते हुए ये बयान भी
दिया कि उसकी अपनी बेटी इस तरह दोस्त के साथ देर रात तक बाहर घूमती तो वो खुद ही
उसका गला दबा देता…इस वकील ने ऐसे शब्द भी कहे, जिन्हें लिखा भी नहीं जा
सकता…

जब ऐसे शख्स वकालत के पेशे को शर्मसार कर रहे हों, एक दरिंदा नाबालिग का
तमगा माथे पर लगा होने की वजह से अब बस दो साल ही सुधार-गृह में काटेगा…दामिनी
के गुनहगारों के मास्टरमाइंड राम सिंह को उसके किए की सज़ा सुनाई जाती, इससे
पहले ही उसने हाई सिक्योरटी तिहाड़ जेल में खुद ही मौत को गले लगा लिया…यानि
सिस्टम यहां भी नाकाम रहा…

ऐसे में दामिनी का सवाल है कि क्या उसके साथ मुकम्मल
इनसाफ़ हुआ…दामिनी की रूह ये भी पूछ रही है कि उसके चार गुनहगारों को अब जल्दी
से जल्दी कब फांसी के फंदे पर कब लटकाया जाएगा…या ये चारों भी हाई-कोर्ट,
सुप्रीम कोर्ट में अपील और फिर राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका के प्रावधानों के ज़रिए
अपनी सज़ा-ए-मौत को लटकाते रहेंगे
?

ऐसे ही  सवालों  से जुड़ा ये वीडियो ज़रूर देखिए…



Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Unknown
12 years ago

न्याय दिलाने के लिए पहले कानून बदलना चाहिए जो अंग्रेजों के जमाने का है . ५ वर्षों में कोई भी राजनितिक पार्टी कानून में बदलाव नहीं कर सकती। इतने सारे सरकारी अफसर जो पाल रखे हैं उनको भी तो कोई काम दो!

K.D. SONI
12 years ago

wah ji

K.D. SONI
12 years ago

wah

Rohit Singh
12 years ago

फोन उठाओगे या…..मचाउं बवाल

Shambhu Nath
12 years ago

Sir yahi to Afsos hai

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

पांचवे को भी फांसी होना चाहिए।

अजित गुप्ता का कोना

वो वकील जब सरेआम कोर्ट की अवमानना कर रहा था उसे उसी समय गिरफ्‍तार करना चाहिए था। वैसे कोर्ट की अवमानना करने का प्रचलन संजय दत्त के केस से प्रारम्‍भ हुआ था और अब सामान्‍य बनता जा रहा है।

Madan Mohan Saxena
12 years ago

बेह्तरीन अभिव्यक्ति बहुत खूब , शब्दों की जीवंत भावनाएं… सुन्दर चित्रांकन
कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/
http://mmsaxena69.blogspot.in/

ताऊ रामपुरिया

आपने सटीक तरीके से हर भारतीय की व्यथा को अभिव्यक्त किया है. जो सवाल आपके मन में हैं वही सवाल सभी के मन में हैं.

ऐसे वकील साहब से और उम्मीद भी क्या लगाई जा सकती है? उनको टीवी पर अनाप शनाप बकते सुनकर शर्म और गुस्सा दोनों ही आ रहे थे पर हम लोकतंत्र में रहते हैं शायद इसीलिये झेल रहे थे.

रामराम.

कालीपद "प्रसाद"

यह तो न्याय की पहली सीडी ,अभी तो कई सीडी बाकि है !
latest post कानून और दंड
atest post गुरु वन्दना (रुबाइयाँ)

वाणी गीत
12 years ago

यकीनन अधूरा इन्साफ है , मगर कुछ कदम तो चले !!

प्रवीण पाण्डेय

न्याय आज भी न्याय पुकारे

Shah Nawaz
12 years ago

जब तक पांचवे आरोपी को भी फांसी की सज़ा नहीं मिल जाती और सभी की फाँसी पर अमल नहीं हो जाता तब तक तो इन्साफ अधुरा ही है…

Satish Saxena
12 years ago

तीन वर्ष की सज़ा मिली है,सत्रह साला दानव को !
कुछ तो शिक्षा मिले काश,कानून बनाने वालों को !
– सतीश सक्सेना

Satish Saxena
12 years ago

अंतड़ियाँ खींचीं गयीं थी ,तडपते उस ख्वाब की !
वह कौन सा क़ानून था,जिसने कतल देखा नहीं !

shikha varshney
12 years ago

बिलकुल.. इन्साफ अधूरा है.

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x