दीपक चाहर ने ज़िंदगी का सबसे बड़ा मैच किया फिक्स, कौन हैं जया भारद्वाज जिन्हें क्रिकेटर ने सगाई की अंगूठी पहनाई
नई दिल्ली (9 अक्टूबर)।
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी…जी ऐसा
ही कुछ किया क्रिकेटर दीपक चाहर ने. आपने शायद ही पहले कभी किसी क्रिकेटर को
क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड्स पर अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़
करते देखा हो. टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बोलर दीपक चाहर ने
गुरुवार को दुबई में ऐसा ही किया. उन्होंने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड
जया भारद्वाज को प्रपोज किया और फिर सगाई की अंगूठी पहनाई.
फिर जया भारद्वाज ने भी हंसते हुए
दीपक चाहर को गले लगा लिया. दर्शकों ने भी ये देख तालियों से उनका स्वागत किया. इस
मौके पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हंसते हुए नज़र आए.
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का
गुरुवार को पंजाब किंग्स से मुक़ाबला था. इस मैच में चाहर की टीम को चेन्नई
सुपरकिंग्स को बेशक हार मिली लेकिन वो खुद ज़िंदगी का मैच जीत गए.
सोशल मीडिया पर इस मौके की तस्वीरें
शेयर करते हुए चाहर ने लिखा- “खास पल…मेरी ज़िंदगी के सबसे अच्छे लम्हों में से एक.”
Special and one of the best moment of my life #love pic.twitter.com/jsCEhiAUZY
— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) October 7, 2021
कौन हैं जया भारद्वाज?
दीपक चाहर को तो सब जानते हैं लेकिन
क्रिकेट फैंस को ये जानने की इच्छा हुई कि जया भारद्वाज कौन हैं. जया बिग बॉस फेम
सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. जया मूल तौर पर दिल्ली की रहने वाली हैं और मुंबई
यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वे कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं. दीपक चाहर ने
ज़िंदगी का बड़ा मैच जीत लिया लेकिन उन्हें ये ज़रूर मलाल रहा होगा कि अगर गुरुवार
को मैच चेन्नई सुपरकिंग्स जीत जाती तो उनके प्रपोज़ल का जश्न दुगना हो जाता. .
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025