दिल्ली: रेस्टोरैंट ने सलवार सूट में महिला को एंट्री नहीं दी, भारतीयता का अपमान

दिल्ली का ये रेस्टोरैंट अब भी अंग्रेज़ों वाली मानसिकता में
सलवार कमीज़ पहने महिला को नहीं दी एंट्री 
सिर्फ़ वेस्टर्न ड्रेस कोड मानने वालों को प्रवेश
– खुशदीप सहगल 
नई दिल्ली (8 अगस्त 2025)|
अंग्रेज़ों को हमारे मुल्क से गए आठ दशक होने को आए लेकिन लगता है कुछ लोगों की औपनिवेशिक मानसिकता अभी तक नहीं बदली. ब्रिटिश हुकूमत के दौरान कई क्लबों के बाहर लिखा होता था ‘इंडियन्स आर नॉट अलाउट’. ऐसा ही कुछ आज के दौर में राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित एक रेस्टोरैंट ने कर दिखाया है. इस रेस्टोरैंट ने एक महिला को इसलिए एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि उसने सलवार सूट पहन रखा था.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूज़र्स रेस्टोरैंट के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं.
पीतमपुरा के सरस्वती विहार में स्थित तुबाता बार एंड रैस्टोरैंट में 3 अगस्त को ये घटना घटी. ये रेस्टोरैंट हाल ही में खुला है. एक महिला अपने पति के साथ इस रैस्टोरैंट में पहुंची तो ड्रेस कोड का हवाला देते हुए इस कपल को एंट्री नहीं दी गई. सलवार कमीज पहने महिला और टीशर्ट-पैंट पहने पति ने जब रिसेप्शन पर विरोध जताया तो उनसे कहा गया कि वो वेस्टर्न ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं पहने हैं इसलिए उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया जा सकता.
महिला और उनके पति ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. इनका आरोप था कि छोटे छोटे कपड़े पहनने वालों को एंट्री दी जा रही है लेकिन भारतीयता की प्रतीक पोशाक पहनने पर नहीं. कपल ने इसे भारतीय संस्कृति और महिला का अपमान बताया. इनके मुताबिक रेस्टोरैंट ने भारतीय एथनिक पहनावे वालों को एंट्री पर मनाही लगा रखी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोटेस्ट करते हुए रैस्टोरैंट को बंद करने की भी मांग की गई. ये भी कहा गया कि रेस्टोरैंट के मालिक मिस्टर अग्रवाल को नोटिस भेजा जाएगा.
इस घटना पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने वीडियो के साथ एक्स पर पोस्ट में लिखा- “पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है. ये अस्वीकार्य है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.”
बता दें कि इसी तरह का विवाद चार साल पहले साउथ दिल्ली के अंसल प्लाजा में स्थित अकीला रेस्टोरैंट से भी सामने आया था. तब एक साड़ी पहने महिला को ड्रेस कोड का हवाला देते एंट्री नहीं दी गई थी. बाद में इंस्पेक्शन में पाया गया था कि उस रेस्टोरैंट के पास हेल्थ ट्रेड लाइसेंस नहीं था, इस पर एसडीएमसी ने नोटिस जारी किया था. आखिर इस रैस्टोरैंट को अपने शटर गिराने पड़े थे.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x