मोदी भक्त एक्ट्रेस रुचि गुज्जर बनीं सैंडलमार

रुचि गुज्जर ने फिल्म डायरेक्टर को सैंडल से मारा
फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर पर किया हंगामा
पैसे के लेनदेन का झगड़ा, रुचि के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (29 जुलाई 2025)|
कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पेंडेंट पहन कर सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल-एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को आप भूले नहीं होंगे. अब वही रूचि अब किसी और वजह से हेडलाइंस में हैं. मुंबई पुलिस ने 25 जुलाई को रुचि गुज्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. रुचि पर फिल्म निर्माता निर्देशक मान सिंह को थप्पड़ और सैंडल मारने का आरोप है. ये घटना 25 जुलाई को अंधेरी पश्चिम के फन रिपब्लिक मॉल स्थित सिनेपोलिस में सो लांग वैली (So Long Valley) फिल्म के प्रीमियर के दौरान घटी. आरोप है कि रुचि ने मान सिंह पर पानी की बोतल फेंकी और फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी. इससे पहले, 24 जुलाई को, रूचि गुज्जर की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने मान सिंह के दोस्त और फिल्म के को प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.
शिकायतकर्ता मान सिंह गोरेगांव पश्चिम में रहते हैं और शोर्य स्टूडियो नामक एक प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं. एफआईआर के अनुसार, मान सिंह के दोस्त करण सिंह चौहान ने एक बार उन्हें रुचि की तस्वीर दिखाई और उसे अपना दोस्त बताया। साल 2023 में, मान सिंह की एक पार्टी में रुचि से मुलाकात हुई.
पिछले एक महीने से, रुचि गुज्जर मान लाल सिंह को संदेश भेज रही थीं कि करन सिंह चौहान ने उससे पैसे लिए हैं और सोलंग वैली फिल्म में निवेश किया है. उसने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर उसके पैसे वापस नहीं किए गए, तो वह फिल्म की रिलीज रोक देगी. रूचि ने फिल्म की रिलीज का विरोध करते हुए डिंडोशी के सिटी सिविल कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी. हालांकि,अदालत ने याचिका खारिज कर दी.
25 जुलाई को रात करीब 9 बजे, अंधेरी पश्चिम स्थित सिनेपोलिस, फन रिपब्लिक मॉल में सोलांग वैली का प्रीमियर शो आयोजित था. रात करीब 8:40 बजे, रूचि कथित तौर पर चार महिला बाउंसरों और कुछ पुरुष बाउंसरों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. उन्हें न तो आमंत्रित किया गया था और न ही उनके पास वैध पास था, फिर भी वह जबरदस्ती मॉल की दूसरी मंजिल में घुस गई. सिंह के अनुसार, रुचि ने चिल्लाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगी.
रूचि गुज्जर कुछ हफ्ते पहले कैसे सुर्खियों में आई थीं. रूचि गुज्जर कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर ऐसा नेकलेस गले में पहन कर आईं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंडेंटनुमा तस्वीरें लटक रहीं थीं.
कान में रुचि गुज्जर ने रूपा शर्मा का डिजाइन किया गोल्डन लहंगा पहना. सिर पर ज़रीबाड़ी के राम का डिजाइन किया हाथ से बना बंधनी दुप्पटा था. प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले नेकलेस को लेकर रुचि ने कहा- ये नेकलेस जूलरी से कहीं ज्यादा है. ये शक्ति, दूरदृष्टि और विश्व के मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. कान में इसे पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री के लिए सम्मान जताना चाहती थी जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं.
एक्ट्रेस-मॉडल रूचि गुज्जर मूल तौर पर राजस्थान के झुंझनू ज़िले के मेहाड़ा गुजरवास खेत्री की रहने वाली हैं. आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली रुचि ने जयपुर के महारानी कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन किया है. शुरू में मुंबई में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में रुचि जॉब भी किया लेकिन जल्दी ही ग्लैमर वर्ल्ड की ओर शिफ्ट कर लिया. एक्टिंग, मॉडलिंग और म्यूज़िक वीडियोज़ की वजह से रुचि अब मुंबई में ही रहती हैं.
रुचि ने एक पहले के इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए राजस्थान से मुंबई का सफ़र आसान नहीं रहा. क्योंकि वो गुज्जर समुदाय से हैं जहां पारम्परिक तौर पर लड़कियों को एक्टिंग जैसे करियर अपनाने की इजाज़त नहीं होती. रूचि के मुताबिक इसे बदलना मुश्किल था कि लोग बॉलिवुड में लड़कियों के काम करने को लेकर कैसे सोचते हैं. मैं अपने समुदाय में लड़कियों के लिए ऐसी प्रेरणा बनना चाहती हूं जिसने लोगों की सोच के ख़िलाफ संघर्ष किया. मैं अपने समुदाय से अकेली हूं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस मकाम तक पहुंची है. मेरे पिता ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया.
रुचि का कहना कि उनकी मां को शुरू में मुंबई भेजने में डर लग रहा था, लेकिन अब वो बेटी पर गर्व करती है. रुचि ने कहा कि मौका मिले तो वो साउथ की फिल्मों में भी काम करना चाहेंगी क्योंकि आज साउथ की फिल्मों का हर तरफ क्रेज है.
रुचि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रुचि के आठ लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. रुचि को जब तू मेरी नहीं रही और हेली में चोर जैसे म्यूजिक वीडियो ने एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दिलाई. इसके अलावा रुचि ने अमन वर्मा के साथ एक लड़की म्यूजिक वीडियो में भी काम किया.
बहरहाल, पीएम मोदी की फोटो के पेंडेंट से सुर्खियों में आने वालीं रुचि गुज्जर अब एक डायरेक्टर पर सैंडल चलाने को लेकर चर्चा में हैं.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x