
नई दिल्ली (9 मई)।
35 साल पहले नए नए बॉलिवुड में आए गोविंदा ने फिल्म खुदगर्ज़ में ‘मय से मीना से न साकी से, दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से’ गाने पर डांस किया था तो हर कोई उनका दीवाना हो गया था. 2018 में इसी गाने पर मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी ने एक शादी के रिसेप्शन में ऐसा गज़ब का डान्स किया किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया.
डब्बू जी के साथ गोविंदा एक रियलिटी शो के दौरान (फाइल) |
अब इसी गाने पर एक रेलवे स्टेशन पर साड़ी पहने एक महिला का डान्स करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ज्यादा कुछ नहीं कहते इस लेडी गोविंदा के स्टैप्स आप खुद ही देखिए…
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
- इंस्टा क्वीन, यूट्यूबर लवर…और पति का मर्डर - April 17, 2025
- लौट आए राजेश खन्ना! - April 15, 2025