क्या कभी किशोर कुमार ने मनोज कुमार के लिए गाना गाया?

 

कौन थे मनोज कुमार के सबसे पसंदीदा गायक?

कम से कम तीन गानों में मनोज कुमार और किशोर कुमार का सहयोग रहा

मनोज कुमार का लिखा कौन सा गाना किशोर कुमार ने गाया?

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (14 अप्रैल, 2025)|

क्या मनोज कुमार ने 38 साल के सक्रिय एक्टिंग करियर में कभी अपने पर फिल्माए किसी गाने में किशोर कुमार के प्लेबैक का इस्तेमाल किया? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए देशनामा ने रिसर्च की. जो नतीजा सामने आया वो चौंकाने वाला है.

मनोज कुमार की एक्टिंग वाली पहली फिल्म ‘फैशन’ 1957 में रिलीज हुई. मनोज कुमार की बतौर एक्टर आख़िरी फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ 1995 में रिलीज़ हुई. इन 38 साल के दौरान मनोज कुमार ने 54 हिन्दी और 1 पंजाबी फिल्म में काम किया.

मनोज कुमार के लिए सबसे ज़्यादा महेंद्र कपूर ने गाने गाए. मुकेश, मोहम्मद रफ़ी और नितिन मुकेश ने भी मनोज कुमार को प्लेबैक दिया.

मुहम्मद रफ़ी, मुकेश, नितिन मुकेश और मनोज कुमार (फोटो-फाइल)

किशोर कुमार ने बेशक मनोज कुमार के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया. लेकिन कम से कम तीन गाने ऐसे हैं जिनमें किशोर कुमार और मनोज कुमार का एसोसिएशन सामने आया.

सबसे पहली बार 1972 में रिलीज़ फिल्म ‘बेईमान’ में एक गाना ऐसा था- ‘हम दो मस्त मलंग’- जिसे किशोर कुमार और महेंद्र कपूर ने मिलकर गाया. पर्दे पर महेंद्र कुमार की आवाज़ में मनोज कुमार और किशोर कुमार की आवाज़ में प्राण गाते दिखाई दिए.

इसी तरह 1981 में रिलीज़ मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति’ के गाने- ‘चना ज़ोर गरम बाबू’- गाने को पर्दे पर गाते दिलीप कुमार मुहम्मद रफ़ी की आवाज़ में देखे गए.

क्रांति’ फिल्म के लिए चना ज़ोर गरम गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मनोज कुमार और उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के साथ मुहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार, नितिन मुकेश और संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (फोटो फाइल)

मनोज कुमार के लिए नितिन मुकेश, हेमा मालिनी के लिए लता मंगेशकर और शत्रुघ्न सिन्हा के लिए किशोर कुमार के प्लैबैक का इस्तेमाल किया गया.

लेकिन एक गाना ऐसा भी है जिसे मनोज कुमार ने लिखा और किशोर कुमार-लता मंगेशकर ने गाया. ये गाना 1983 में रिलीज़ फिल्म ‘पेंटर बाबू’ का था- ‘पेंटर बाबू आई लव यू’. इस फिल्म से मनोज कुमार ने अपने भाई राजीव गोस्वामी को लॉन्च किया था जो फ्लॉप साबित हुए. ‘पेंटर बाबू; में हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं.

हैरानी की बात है किशोर कुमार 1948 से शुरू होकर 1987 में अपने निधन तक गाते रहे. लेकिन मनोज कुमार (1957-1995 एक्टिंग करियर)  के लिए तीन दशक में एक भी गाने के लिए प्लेबैक नहीं दिया.

इस स्टोरी का म्यूजिकल वीडियो यहां देखिए-

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x