कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी

 

पूनम गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की PSO पूनम गुप्ता 12 फरवरी को लेंगी 7 फेरे

CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के दूल्हे के नाम अवनीश कुमार

पूनम गुप्ता के ड्यूटी को लेकर समर्पण, सौम्य व्यवहार से राष्ट्रपति प्रभावित

नई दिल्ली,(3 फरवरी  2025)|  

किसी भी आम नागरिक के मन में राष्ट्रपति भवन को अंदर से देखने की इचछा होती है लेकिन सीआरपीएफ की असिस्टेंट पूनम गुप्ता को इसी प्रतिष्ठित भवन में शादी करने का सौभाग्य मिलने जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर यानि पीएसओ पूनम गुप्ता 12 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस शादी का आयोजन राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगा. पूनम जिस शख्स के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं वो भी सीआरपीएफ यानि सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेट हैं.

पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के साथ (फाइल फोटो)

पूनम गुप्ता कौन हैं, उनके दूल्हा कौन हैं, और इस शादी का राष्ट्रपति भवन में आयोजन का रास्ता कैसे खुला, देशनामा आपको इस स्टोरी में सब बताने जा रहा है.

दावा किया जा रहा है पहली बार कोई जोड़ा राष्ट्रपति भवन में सात फेरे लेने जा रहा है. पूनम गुप्ता के दूल्हे का नाम अवनीश कुमार है. अवनीश भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को जब पता चला कि उनकी पीएसओ पूनम गुप्ता की शादी होने जा रही है तो उन्होंने शादी का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में आयोजित करने के निर्देश दिए. हालांकि राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में कोई बयान ये रिपोर्ट लिखे जाने तक सामने नहीं आया है. पूनम गुप्ता के ड्यूटी को लेकर समर्पण, सौम्य व्यवहार और बोलने के विनम्र ढंग ने राष्ट्रपति को बहुत प्रभावित किया. इस शादी में सीमित संख्या में ही गेस्ट आमंत्रित किए जाएंगे, जिनमें वर-वधू के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. हर गेस्ट को एंट्री देने से पहले उसकी पहचान साबित की जाएगी.

पूनम गुप्ता ने 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ के महिला दस्ते का नेतृत्व किया था (फाइल फोटो)

आइए अब बताते हैं पूनम गुप्ता कौन है. पूनम गुप्ता का नाम पहली बार 2023 में 74वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सुर्खियों में आया था. तब पूनम ने सीआरपीएफ के ऑल वूमेन कंटिजेंट को लीड किया था. पूनम गुप्ता ने मैथेमैटिक्स में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएड भी किया. उनकी स्कूली पढ़ाई मध्य प्रदेश में श्योपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई. पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं.

पूनम के पिता रघुवीर गुप्ता टीचर हैं. वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. वे श्योपुर की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं. पूनम और उनका परिवार अपनी ओर से इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पूनम गुप्ता पहले बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात रह चुकी हैं. पूनम इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. वो महिला और उनके सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों में दिलचस्पी रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट डालती हैं जिससे स्टूडेंट्स को मोटिवेशन मिल सके.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x