
एजेंसियां
नई दिल्ली (12 जनवरी 2025)|
दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI का सचिव (सेक्रेट्री) देवाजीत सेकिया को चुना गया है. रविवार को उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई.

BCCI सचिव की कुर्सी जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का पिछले महीने चेयरमैन चुने जाने से खाली हुई थी.
BCCI की विशेष आम बैठक में देवाजीत सैकिया को निर्विरोध सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया.
पिछले महीने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को सचिव पद छोड़ना पड़ा था. वहीं आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
देवाजीत सैकिया असम और प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सैकिया सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारियां निभा रहे थे. वह संयुक्त सचिव थे और अब यह पद रिक्त हो गया है.
55 साल के सेकिया का क्रिकेट में इतना योगदान रहा है कि इन्होंने अपने गृह राज्य असम के लिए विकेटकीपर-बैट्समैन के नाते कुल जमा 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 53 रन बनाए.
पेशे से वकील सेकिया को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का करीबी माना जाता है. दोनों का जुड़ाव असम स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से रह चुका है. सरमा की अगुआई में सेकिया असम स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सरमा जब असम के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सेकिया को अपना एडवोकेट जनरल बनाया था.
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025