अच्छे और महान का फ़र्क अपनी आंखों से देखिए…खुशदीप

कुछ बातें ऐसी अवश्य हैं जो अच्छे और महान का अंतर तय करती हैं…और अगर आप मुझसे पूछें कि सिर्फ एक मंत्र बताए जो कुछ लोगों को दूसरों से ज़्यादा कामयाब बनाता है…मैं कहूंगा… PERSEVERE…इसका अर्थ है अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए बिना थके निरंतर कोशिश करते रहना…चाहे कितनी भी बड़ी रुकावटें, असफलताएं आपके रास्ते में आएं, लेकिन आप अपने ध्येय से न हटें…मैं जब ऐसे लोगों को देखता हूं जिनका कि मैं बेहद सम्मान करता हूं तो पाता हूं कि उन्होंने कभी हार मान कर मैदान छोड़ना नहीं सीखा…आज आपको डॉ जोए रोबिनो की एक शार्ट फिल्म दिखाता हूं…दावा है गौर से इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी ज़िंदगी को नए नज़रिए से देखने की प्रेरणा ले सकता है…

डॉ जोए रोबिनो

फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए…

नोट- धैर्य रखिएगा फिल्म लोड होने में थोड़ा वक्त ले सकती है…लेकिन धैर्य का फल हमेशा मीठा होता है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)