16 अगस्त…मेरे ब्लॉगिंग के दो साल…खुशदीप

आज 16 अगस्त है…देश-विदेश की नज़रें अन्ना हज़ारे पर हैं…

64 साल की आज़ादी…मेरा भारत महान…मदमस्त सरकार…लुंजपुंज विपक्ष…विपक्ष के रोल में सिविल सोसायटी…आंदोलन का प्लेटफॉर्म…अन्ना का मुखौटा…दूसरी आज़ादी का ख्वाब…बापू का ध्यान…राजघाट पर मजमा…15 अगस्त को अंधेरा…16 अगस्त का सवेरा…पुलिस क्या करेगी…सरकार क्या करेगी…अन्ना क्या करेंगे…लोग क्या करेंगे…मीडिया क्या करेगा…अरे छोड़िए न…मनोज कुमार का गाना याद कीजिए… इक तारा बोले…क्या कहे वो तुमसे…तुन तुन…तुन तुन…

चलो ये तो हो गई अन्ना के आंदोलन की बात…

लेकिन मेरे लिए 16 अगस्त के एक दूसरे मायने भी हैं…आज से ठीक दो साल
पहले मेरी ब्लॉगिंग की शुरुआत हुई…16 अगस्त 2009 को देशनामा पर पहली पोस्ट लिखी थी…कलाम से सीखो शाहरुख…हुए सिर्फ दो साल हैं…लेकिन लगता है कि आप सब से न जाने कब का नाता है…इतने दोस्त, बुज़ुर्गों का आशीर्वाद, छोटों का प्यार…क्या नहीं मिला यहां…कौन कहता है ये आभासी दुनिया है…
दो साल की ब्लॉगिंग में मैंने पाया कि ये दुनिया हक़ीक़त की दुनिया से कहीं ज़्यादा ज़िंदादिल है…जैसे परिवार में, दोस्तों में झगड़े होते हैं, वैसी तल्खी यहां भी कभी-कभी देखने को मिलती है…उखाड़-पछाड़ यहां भी हैं…लेकिन जीवन के नौ रसों की तरह इन सबका होना भी ज़रूरी है…तड़के बगैर दाल हो तो स्वाद कहां आता है…हां अगर सिर्फ तड़का ही तड़का रह जाए और दाल गायब हो जाए तो पेट का खराब होना भी निश्चित है…जैसे हिंदुस्तान को अलग अलग फूलों से सजा गुलदस्ता कहा जाता है, ऐसे ही ब्लॉगिंग भी है…दूसरों की खुशबू को भी सराहना सीखिए…कांटा चुभे तो बुरा मत मानिए…
किसी ब्लॉग को पढ़ने के बाद जो आपका अंतर्मन कहता हो, उसी से दूसरे को अवगत कराइए…ये विचारों का अंतर्द्वंद्व ही ब्लॉगिंग की असली ताकत है…इसी से ब्लॉगिंग और व्यक्तिगत स्तर पर विकास हो सकता है…आज नाम किसी का नहीं ले रहा लेकिन जिन्होंने मुझे दो साल में प्रोत्साहित किया, उन्हें शुक्रिया जान कर नहीं कह रहा…मेरी समझ से शुक्रिया परायों का किया जाता है…यहां तो सब अपने हैं…हां, जाने-अनजाने मेरे किसी बोल या कृत्य से किसी का दिल दुखा हो तो ज़रूर नासमझ समझ कर माफ़ कर दीजिएगा…वैसे गाना तो यहां मेरा सबसे मनपसंद ही फिट होता है..एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों..लेकिन आज आपको दूसरा गाना सुनाता हूं…
ना मैं भगवान हूं, ना मैं शैतान हूं,दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं,

मुझ में भलाई भी मुझ में बुराई भी,
लाखों हैं मैल दिल में, थोड़ी सफाई भी,
थोड़ा सा नेक हूं थोड़ा बेइमान भी,
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं,
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं
ना कोई राज है ना सर पे ताज है,
फिर भी हमारे दम से धरती की लाज है,
तन का गरीब हूं मन का धनवान हूं,
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं,
जीवन का गीत है सुर में ना ताल में,
उलझी है सारी दुनिया रोटी के जाल में,
कैसा अंधेर है, मैं भी हैरान हूं,
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं.,
ना मैं भगवान हूं, ना मैं शैतान हूं,
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूं…

(फिल्म- मदर इंडिया (1957), गीतकार- शकील बदायूंनी, संगीत- नौशाद, गायक- मुहम्मद रफ़ी)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
-सर्जना शर्मा-

खुशदीप जी तीसरे साल में कदम रखने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं । आपने ने तो ब्लॉगिंग की दुनिया में धमाल मचाया ही और भी कइयों को प्रेऱणा दी , गाइड बने , नए लोगों को लॉच किया मैं भी उनमें से एक हूं ।
आप को शुभकामनाएं हम भी आपकी तरह नाम कमाएं यही कामना है

Atul Shrivastava
13 years ago

बढे चलो….बढे चलो…. कोई तुमसे जीत न पाए…. बढे चलो….

शुभकामनाएं खुशदीप जी
…………

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib')

बढे चलें… निरंतर… बधाई… शुभकामनाएं…

Geeta
13 years ago

bohot bohot badhai ho

Sushil Bakliwal
13 years ago

हार्दिक शुभकामनाएँ…

chander prakash
13 years ago

स्वतंत्रता दिवस की बधाई के बाद अब आपके ( ब्लाग के ) दो वर्श पूरे होने परा हार्दिक शुभकामनाएं ।
आजादी के इतने साल बाद भी हम लोग आजादी की सांस नहीं ले पा रहे हैं । वर्षों से देश भ्रष्टाचार के सरदर्द से बैचेन है..दर्द इतना कि माईग्रेन बनता जा रहा है । कोई दर्दनिवारक देने की कोशिश करे तो उसे जेल की हवा खिला दी जाती है । नेताओं के वक्तव्य अब गले से उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं तिस पर गलघोंटू रोग ने और आ घेरा है । वेशर्मी इतनी की देश की जड़े खोदने वाले चुनावी वैतरणी पार करने के लिए क्लफ लगे धवल वस्त्रों को बदनाम कर रहे हैं । पता नहीं कब मर्ज दूर होगा ।
बहरहाल इन सब से इतर दो साल पूरा करने पर शुभकामनाएं ।
– सी पी बुद्धिराजा

अजित गुप्ता का कोना

दो साल के हमारे परिचय और स्‍नेह को भी बधाई।

Udan Tashtari
13 years ago

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ…यूँ ही चलता रहे सफर…

ताऊ रामपुरिया

"अखिल भारतीय ताऊ ब्लागर संघ" की तरफ़ से भी हार्दिक अभिनंदन.

रामराम.

ताऊ रामपुरिया

ओह देखते देखते दो साल निकल गये? बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद

दो बधाइयं स्वीकारें… एक अब की और एक पिछले साल की 🙂

डॉ टी एस दराल

भई मुबारकवाद तो नए ब्लोगर को दी जाती है, आप जैसे धुरंधर को नहीं .
अच्छी सेवा कर रहे हैं .
कीप इट उप .

नीरज गोस्वामी

बधाई बधाई बधाई…ये कारवां यूँ ही चलता रहे…चलता रहे…चलता रहे…

नीरज

वन्दना अवस्थी दुबे

बधाइयां..बधाइयां..बधाइयां.

Suman
13 years ago

बहुत बधाई आपको….

संजय भास्‍कर

खुशदीप भाई, 2 साल पूरे होने की ख़ुशी में बहुत बहुत शुभकामनाएँ!!!

Unknown
13 years ago

ये विचारों का अंतर्द्वंद्व ही ब्लॉगिंग की असली ताकत है…इसी से ब्लॉगिंग और व्यक्तिगत स्तर पर विकास हो सकता है

ब्लागिंग के सफलतापूर्वक दो साल पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं.

jai baba banaras……

!!अक्षय-मन!!

bahut bahut badhai…

वाणी गीत
13 years ago

स्वस्थ वाद विवाद ही ब्लॉगिंग की जान है, सही है !
हंसी मजाक , छींटाकशी जीवन्तता बनाये रखते हुए वाद विवाद को नीरस होने से बचाते हैं ,बस इसमें इतना ध्यान रखा जाये की कोई इससे इतना आहत ना हो जाए की ब्लॉगिंग छोड़ने पर विवश हो …
वर्षों की गिनती ऐसी ही बढती रहे …
बहुत शुभकामनायें !

रचना
13 years ago

all the best for coming year

प्रवीण पाण्डेय

आपको बहुत बधाई, दो वर्ष पूरे होने के। देश भगवान के सहारे छोड़ दें।

Rahul Singh
13 years ago

साल, दो साल तो होते रहते हैं, इस बहाने ऐसी पोस्‍ट कम आती है, मुबारक हो.

Smart Indian
13 years ago

बरेली ब्लॉगर संघ की ओर से हार्दिक बधाई पहुँचे!

Arvind Mishra
13 years ago

महज दो साल ,हमें तो लगा कि खुशदीप भाई आप सदियों से हैं और सदियों इसी तरह सदाबहार रहेगें ..बाकी तो इन दो सालों में क्या क्या न हो गया इस ब्लागिये इश्क में यहाँ -कितने फिर न कभी आने के लिए छोड़ गए ….!कितने छाये मगर बरस न पाए ….कितने बिन मौसम बरस गए …..रीत गए….ये हैं ब्लागिंग मेरी जान !

Satish Saxena
13 years ago

हार्दिक शुभकामनायें खुशदीप भाई !
आपका मस्तमौला अंदाज़ और निष्पक्ष छवि ने लोगों के दिल में जगह बनाने में बेहतरीन कामयाबी पायी है !
आपका संवेदनशील और निश्छल मन मुझे आपकी और हमेशा खींचता है !
आप इसी तरह अपनी रौशनी बिखेरते रहें यही कामना है !

Rakesh Kumar
13 years ago

बधाई और शुभकामनाएँ.
मैं तो आपका बहुत बहुत
आभार मानता हूँ कि
आपने ब्लोग्गिंग कि दुनिया से मेरा परिचय
करवाया.

Sunil Kumar
13 years ago

ब्लोगिंग के दो साल पूरे होने पर हमारी भी बधाई स्वीकार करें …….

DR. ANWER JAMAL
13 years ago

ख़ुशदीप भाई ! ख़ुशी ख़ुशी हंसते गाते आपके दो साल पूरे हो गए और आप ब्लॉग वाणी से हमारी वाणी तक पहुंच गए।

मुबारक हो !

आप आए तो
ब्लॉगर्स मीट वीकली का आयोजन रहा सफल

और देखिए एक भेंट ख़ास आपके लिए
2 साल पूरे होने की ख़ुशी में

मेंढक शैली के हिंदी ब्लॉगर्स के चिंतन का स्टाइल

दिनेशराय द्विवेदी

खुशदीप भाई, बहुत बहुत शुभकामनाएँ!!!

राजीव तनेजा

हिन्दी ब्लोगिंग में सफलतापूर्वक दो साल पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई…

ASHOK BAJAJ
13 years ago

जीवन का गीत है सुर में ना ताल में,
उलझी है सारी दुनिया रोटी के जाल में,

ब्लागिंग के सफलतापूर्वक दो साल पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं .
आपका – अशोक बजाज

संगीता पुरी

शुभकामनाएं !!

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

badhai ho…

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x