वक्त आता है जब गौर
से सुनते हैं हम कोई पुकार,
से सुनते हैं हम कोई पुकार,
और हम सब भारतीय हो
जाते हैं एक आकार,
जाते हैं एक आकार,
ऐसे लोग हैं जिन्हें
है बस जीने की दरकार,
है बस जीने की दरकार,
ये वक्त है ज़िंदगी
को एक हाथ देने का,
को एक हाथ देने का,
यही है सबसे बड़ा
पुण्य, सबसे बड़ा उपहार,.
पुण्य, सबसे बड़ा उपहार,.
कितने दिन हम बहाने
बना करते रहेंगे इंतज़ार,
बना करते रहेंगे इंतज़ार,
कि कोई आएगा, और कर
देगा चमत्कार,
देगा चमत्कार,
हम हिस्सा हैं जिसके
वो है एक बड़ा परिवार,
वो है एक बड़ा परिवार,
और वो सच, जिसे सब
जानते हैं,
जानते हैं,
दूसरों का जो दर्द
समझे, वही सबसे बड़ा फनकार,
समझे, वही सबसे बड़ा फनकार,
हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार,
हैं नई झंकार,
हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार…
हैं नई झंकार…
हम मिल कर बनेंगे
बदलाव के मूर्तिकार.
बदलाव के मूर्तिकार.
बनना है हमें नई
मुहिम का हिस्सेदार,
मुहिम का हिस्सेदार,
एक ही ख्वाहिश हमारी
हो स्वीकार,
हो स्वीकार,
हम अपना वजूद रखें
बरकरार,
बरकरार,
हौसला यही, यक़ीन
यही,
यही,
करेंगे मैं और तुम,
बेहतर कल को साकार.
बेहतर कल को साकार.
हम है नया भारत, हम
हैं नई झंकार,
हैं नई झंकार,
हम है नया भारत, हम
हैं नई झंकार…
हैं नई झंकार…
उन्हें बस कराना है
उस दिल का दीदार,
उस दिल का दीदार,
दूसरों का दर्द देख
जो धड़कता है हर बार,
जो धड़कता है हर बार,
यही देगा उन्हें
मज़बूत होने का आधार,
मज़बूत होने का आधार,
हम जानते हैं, हम
मानते हैं,
मानते हैं,
एकजुट आगे बढ़ेंगे
तो नहीं कोई रास्ता दुश्वार,
तो नहीं कोई रास्ता दुश्वार,
पूरी दुनिया करे
हमारे लोकतंत्र की जयकार
हमारे लोकतंत्र की जयकार
हम हैं नया भारत, हम
हैं ऩई झंकार,
हैं ऩई झंकार,
हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार…
हैं नई झंकार…
Keywords:compassion, Lionel Richie, Love, Michael Jackson, New India, unity, We Are the World”,
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025