ब्लॉगर लापता, ढ़ूंढ कर लाने वाले को 500 टिप्पणियां ईनाम…खुशदीप

पिछले कई दिनों से एक ब्लॉगर लापता है…कई ब्लॉग होने के बावजूद इस ब्लॉगर की कोई ख़बर नहीं मिल रही…बेहद संवेदनशील ये ब्लॉगर बेहतरीन लिखते हैं…लेकिन बेमतलब अपनी टांग खिंचाई पर उखड़ भी बहुत जल्दी जाते हैं…आई मौज फ़कीर की दिया झोंपडा फूंक की तर्ज पर ये अपनी जेब का माल लुटा कर दूसरों का सत्कार करने में यकीन रखते हैं…लेकिन ज़माना इतना बेमुरव्वत है कि इन्हीं का खा-पीकर इन्हीं को गरियाने लगता है…ऊपर से ये तोहमत और लगा देता है कि अपनी गरज़ के चलते ये लापता बंधु ब्लॉगर मीट का आयोजन करते रहते हैं…इनसे खर्च का हिसाब मांगा जाने लगता है…जैसे इन्होंने किसी की ज़मीन ज़ायदाद हड़प ली हो…इन सब हरकतों से ये ब्लॉगर बंधु इतने त्रस्त हुए कि अपने कंप्यूटर पर ही ताला झड़ दिया…

क्या ब्लॉगर बिरादरी को दो लाइनों में चर्चा करने वाले इन ब्लॉगर जी की कमी नहीं खल रही…मुझे तो खल रही है, इसलिए मैंने दिल की बात लिख दी…अब आप पर ही छोड़ता हूं कि इन ब्लॉगर जी का कोई अता-पता हो तो फौरन सूचित कीजिए…क्या कहा…नाम तो बताऊं…अरे बाबा यही तो ट्विस्ट है…पहचान कौन ?…

एक हिंट देता हूं, इन ब्लॉगर जी का रोज़ कोर्ट-कचहरी से वास्ता रहता है…आज का स्लॉग ओवर भी इसी कोर्ट-कचहरी पर है….

स्लॉग ओवर

किसी मुकदमे पर दो वकीलों में गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई थी कि दोनों आपा खो बैठे…

पहला वकील…आप मूर्ख हो…

दूसरा वकील…आप महामूर्ख हो…

जज दखल देते हुए…दोनों विद्वान वकील एक-दूसरे की अच्छी तरह पहचान कर चुके हैं…क्या अब केस की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)