कोसिए मत, बोल्ड मेट्रो को सलाम कीजिए…खुशदीप

सब हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं कि दिल्ली मेट्रो के स्टाफ में से किसने जोड़ों के अंतरंग लम्हों की सीसीटीवी फुटेज लीक की…आज एच टी के सिटी पेज पर कई प्रबुद्ध लोग राय देते दिख रहे हैं कि विदेश जाकर देखो कैसे जोड़े सार्वजनिक जगहों पर क्या क्या करते रहते हैं…यहां मेट्रो में अकेले में जोड़े ने ऐसा वेसा कुछ क्या किया कि खामख्वाह बवाल मचा दिया गया…सत्य वचन…भारत सही जा रहा है…

दिल्ली मेट्रो के  सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए कैद किए गए कुछ जोड़ों के अंतरंग दृश्य सोशल मीडिया पर जो धूम मचा रहे हैं, वो डीएमआरसी की दीर्घकालीन योजना का हिस्सा है…लोग बेकार में हैरान-परेशान हो रहे हैं…

दरअसल मेट्रो ने अपने ग्राहकों को अच्छी तरह जानने के लिए ये प्रोजेक्ट लॉन्च किया है…वो जानना चाहता है कि रश ऑवर्स और लीन आवर्स में मेट्रो के ग्राहकों की गतिविधियों में क्या फर्क आता है…ये सब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है…सीसीटीवी के ज़रिए वो अपने ग्राहकों को समझना चाहता है…जिससे उनकी गतिविधियों की कंप्यूटर स्टडी करके उनकी ज़रूरतों के मुताबिक उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सके…

साथ ही डीएमआरसी एड्स के खतरे और आबादी की समस्या जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर भी बहुत जागरूक है…इसी उद्देश्य से वो मेट्रो में कॉन्डम वेंडिंग मशीनें लगाने की भी सोच रहा है…मेट्रो बेवजह मॉरल पुलिसिंग के भी सख्त खिलाफ है…अब बताओ बेचारे जोड़े कहीं प्यार का इज़हार भी नहीं कर सकते…इसलिए उसने कम रश वाले घंटों को हैप्पी आवर्स घोषित कर दिया है…इस वक्त मेट्रो के पब्लिक अड्रैस सिस्टम पर रोमांटिक गानों के साथ लव गुरू की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी…यहीं नहीं इमरजेंसी टाकिंग सिस्टम के ज़रिए प्रेमी युगल अपनी समस्याओं का हाथों-हाथ निवारण भी कर सकेंगे…मेट्रो को उम्मीद है कि इससे उसकी आमदनी में अच्छा खासा इज़ाफ़ा होगा…

यही नहीं मेट्रो ने बोल्ड गतिविधियों के आधार पर कपल ऑफ द डे, कपल ऑफ द वीक, कपल ऑफ द मंथ और कपल ऑफ द इयर जैसे पुरस्कार देने की भी योजना बनाई है…मेट्रो की कोशिश है कि अभिषेक मनु सिंघवी के हाथों इन विजेताओं को सम्मानित कराया जाए…

इसके अलावा मेट्रो को सीनियर सिटीजंस का भी बहुत ख्याल है…मेट्रो ने इसी उद्देश्य से राघवजी और एनडी तिवारी को  रोल मॉडल चुना है…एक विशिष्ट क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दोनों बुज़ुर्ग नेताओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए लाइफटाइम पास देने का भी फैसला किया गया है…

मेट्रो ने अमेरिका की ओर से भारतीय दूतावास समेत 37 दूतावासों की छुप कर की जा रही निगरानी पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान का हवाला भी दिया है…मेट्रो का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से जोड़ों के अंतरंग दृश्यों का इस्तेमाल सिर्फ ग्राहको को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)