बाइस खास बातें जो कोई भारतीय अमेरिका से लौटने के बाद करता है…यहां मैं उलटे क्रम से लिखूंगा…यानि बाइसवीं सबसे पहले और पहली सबसे बाद में…
22.
NO (नहीं) के लिए NOPE और YES (हां) के लिए YOPE कहना शुरू कर देता है…
21.
सड़क किनारे होटल में भी पेमेंट क्रेडिट कार्ड के ज़रिए करना चाहता है…
20.
पीने के लिए हमेशा मिनरल वाटर की बोतल साथ रखता है और हर वक्त सेहत का ध्यान रखने की बातें करता है…
19.
डिओ इस तरह शरीर पर स्प्रे करता है कि नहाने की ज़रूरत ही न रह जाए…
18.
छींक या हल्की खांसी आने पर भी ‘EXCUSE ME’ कहना नहीं भूलता…
17.
हाय को हे, दही को योगहर्ट, टैक्सी को कैब, चॉकलेट को कैंडी, बिस्किट को कुकी, हाईवे को फ्री-वे और ज़ीरो को ओह कहना शुरू कर देता है…जैसे 704 को सेवन ओह फोर…
16.
घर से बाहर निकलते ही हर बार वायु प्रदूषण ज़्यादा होने का दुखड़ा ज़रूर गाता है…
15.
दूरी किलोमीटर की जगह माइल्स और गिनती लाख की जगह मिलियन में करना शुरू कर देता है…
14.
सभी चीज़ों की कीमत डॉलर में जानने की कोशिश करता है…
13.
दूध के पैकेट पर ये लिखा ढ़ूंढने की कोशिश करता है कि उसमें कितने फीसदी वसा (फैट) है…
12.
Z (Zed) को हमेशा Zee कहता है…जब दूसरा नहीं समझता तो भी ज़ेड नहीं कहता बल्कि XY Zee गिन कर समझाता है…
11.
तारीख लिखते वक्त पहले महीना, फिर तारीख और आखिर में साल लिखता है…जैसे कि जुलाई 30, 2010 (07/30/2010)…अगर 30 जुलाई 2010 (30/07/2010) लिखा देखे तो कहना नहीं भूलता…ओह, ब्रिटिश स्टाइल…
10.
भारतीय मानक समय (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) और भारतीय सड़कों की दशा का ज़रूर मखौल उड़ाता है…
9.
लौटने के दो महीने बाद भी जेट लैग की शिकायत करता है…”.
8.
ज़्यादा तीखा और तला खाने से बचता है…
7.
नार्मल कोक या पेप्पी की जगह डॉयट कोक या डॉयट पेप्सी पीना चाहता है…
6..
भारत में किसी भी चीज़ की ऐसे शिकायत करता है जैसे कि उसे पहली बार ये अनुभव हुआ हो…
5.
शेड्यूल को स्केजूल और मोड्यूल को मोजूल कहना शुरू कर देता है…
4.
होटल और ढाबे के खाने को शक की नज़र से देखता है…
अब तीन सबसे अहम बात…
3.
लगेज बैग से एयरलाइंस के स्टिकर्स भारत पहुंचने के चार महीने बाद तक नहीं उतारता…
2.
भारत में शार्ट विज़िट के लिए भी केबिन लगेज बैग ले जाता है और सड़क पर ही उन्हें रोल करने की कोशिश करता है…
1.
कोई भी बातचीत शुरू करने से पहले, ‘IN US’ या ‘WHEN I WAS IN US’ का इस्तेमाल करना नहीं भूलता….
(ई-मेल से अनुवाद)
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025