अमीर बनना है, इसे पढ़िए…खुशदीप

अमीर बनने का नुस्खा आपको बताऊंगा…ऐसा नुस्खा जिसमें आपकी धन-दौलत छिनने का कभी डर ही नहीं रहेगा, लेकिन पहले ज़िंदगी…

जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये रुलाए, कभी ये हंसाए…

इस पहेली को सुलझा तो नहीं सकता लेकिन आज विद्वान पुरुषों के अनमोल ख़जाने से कुछ मोती निकाल कर आपके साथ ज़रूर बांट सकता हूं…

1. सांप और चींटें

जब सांप ज़िंदा होता है तो चींटें खाता है…जब सांप मर जाता है तो चींटें सांप को खाते हैं…वक्त कभी भी बदल सकता है…ज़िंदगी में कभी किसी की कमतर समझते हुए अनदेखी मत करो…

2.रोज़ नई गलती

एक ही गलती को दुबारा मत करो…कई नई गलतियां इंतज़ार कर रही हैं…हर दिन अलग गलती पर हाथ आजमाओ…सीखने से बेहतर और कोई चीज़ नहीं…

3. जैसी सोचो, वैसी ज़िंदगी

किसी दूसरे का व्यवहार बदलने का सबसे अच्छा तरीका है खुद उसके साथ बदल जाओ…याद रखिए सूरज मक्खन को पिघलाता है तो मिट्टी को कड़ा भी बनाता है…ज़िंदगी वैसी ही होती है, जैसे कि हम सोचते हैं…इसे खूबसूरती के साथ सोचिए….

4. हम बहते धारे हैं

ज़िंदगी समुद्र की तरह है…बिना किनारे हम आगे बढ़ रहे हैं…कुछ भी हमारे साथ नहीं रहता है…साथ रहती हैं तो कुछ लोगों की यादें जो हमें लहरों की तरह छूते हैं…

5. सही अमीर

जब भी आप जानना चाहो कि आप कितने अमीर हो गए हो….अपनी धन-दौलत मत गिनो…बस आंखों में आंसू लाओ…फिर उन हाथों की गिनती करो जो उन आंसुओं को दिल से पोंछने की कोशिश करते हैं…यही असल अमीरी है…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Unknown
12 years ago

accha

Unknown
12 years ago

aapne bhut achhi bat kahi is trah se aur publish kariye thank u

बेनामी
बेनामी
15 years ago

लाजवाब………….बिलकुल सही कहा आपने जिंदगी हर पल बदलती है और हमें गलतियों से सीखना चाहिए न कि उन्हें दोहराना ।

Unknown
15 years ago

u r great..zindgi ka falsfa smjhane ke liye shukriya.

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x