हाथी की सवारी गांठती चींटी…खुशदीप

जी हां, स्लॉग ओवर में आज आपकी मुलाकात हाथी पर रौब गांठती चींटी से कराऊंगा…लेकिन पहले आपको मेरे एक सवाल का जवाब देना होगा…बताइए कि इस मंहगाई के दौर में देश में कहां किस ढाबे में एक रुपये की चाय मिलती है…क्या कहा…नहीं पता…तो लीजिए मैं बताता हूं…जानकर आपको ताज्जुब होगा कि हमारे माननीय सांसदों को कितनी तंगहाली मे जीना पड़ रहा है…बेचारे चाय के लिए एक रूपये से ज़्यादा खर्च ही नहीं कर सकते….संसद की हाउस कैंटीन में उन्हें एक रुपये की ही चाय मिलती है…

आपके लिए कभी-कभार घर से बाहर जाकर होटल का खाना चखना बेशक अब सपना बनता जा रहा हो लेकिन सांसदों के लिए ऐसी कोई दिक्कत नहीं है…उन्हें संसद की कैंटीन में ही बढ़िया और लज़ीज़ खाना कौड़ियों के दाम मिल जाता है….अब आप देखिए संसद की कैंटीन, मध्यम वर्ग के ठीक-ठाक रेस्तरां और पांचसितारा होटल में मिलने वाले खाने के कम से कम रेट….

……………….खाना किसका, ख़ज़ाना किसका………….

……….संसद कैंटीन……..मध्यम वर्ग का होटल….पांचसितारा होटल

चाय…………………1………………………..17……………..45

सूप………………….5.50……………………65…………….135

दाल की कटोरी…….1.50………………….. 40…………..95

वेज थाली…………..12.50………………….85…………..410

नॉनवेज थाली………..22……………………145…………630

बटर चिकन…………..27……………………170………..550

फिश करी-चावल…….13……………………..145……….630

फिश फ्राई…………….17……………………..90…………..330

चपाती…………………1………………………..8……………..31

चावल की प्लेट………2……………………….45………….210

डोसा……………………4…………………… 55……………….290

खीर की कटोरी……..5.50……………………55…………..350

फ्रूट सलाद……………..7…………………….45…………….190

……………सभी रेट रुपये में……………………………..

आपको ये भी बताता चलूं कि संसद की हाउस कैंटीन को चलाने के लिए संसद ने इस वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ तीस लाख रुपये का बजट जारी किया है…इसमें लोकसभा की हिस्सेदारी तीन करोड़ पचपन लाख और राज्यसभा के ज़िम्मे एक करोड़ सत्ततर लाख  रुपये आया है…और ये पैसा कोई सांसदों के वेतन से नहीं काटा जाता…ये पैसा आप और हम जैसे टैक्स देने वाले जो टैक्स सरकार के ख़ज़ाने में देते हैं, वहीं से आता है….

संसद की कैंटीन में खाने-पीने के सामान के जो दाम हैं वो पिछले पांच साल से जस के तस हैं…यानि महंगाई का सांसदों के खाने पर कोई असर नहीं पड़ा….और आम इंसान के लिए महंगाई के चलते घर पर दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भी भारी हो गया है….

स्लॉग ओवर

एक हाथी स्विमिंग पूल में फिसल कर गिर गया…स्विमिंग पूल में जितनी चींटिया थी बाहर भागने लगी…लेकिन एक दिलेर चींटी हाथी के ऊपर ही चढ़ गई…उसकी सहेली ने देखा तो चिल्ला कर बोली…डुबो…डुबो साले को पानी में…स्विमिंग पूल में घुस कर लड़कियों को छेड़ता है….
———————————————————————-

ज़मीन के साथ पत्नी बेचने वाला आदमी


बच्चे का सिर उड़ाने का इरादा रखने वाला शख्स


बेटी के साथ शादी की तैयारी में पिता


सास की मौत का ज़िम्मेदार दामाद….

अगर आप इन सभी से मिलना चाहते हैं तो आइए मेरे अंग्रेज़ी ब्लॉग Mr Laughter पर……

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x