ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद सानिया मिर्ज़ा का रिटायरमेंट का एलान, 2022 को आख़िरी सीज़न बताया, पति शोएब मलिक के भी टी-20 से संन्यास के आसार, टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही रिटायर, ऑफ्टर रिटायरमेंट प्लान की पहले से ही कर रहे थे तैयारी? अपने परफ्यूम ब्रैंड लॉन्च, शोएब ने खोला रेस्टोरैंट
नई दिल्ली (19 जनवरी)।
भारतीय टेनिस के सानिया युग पर इसी साल 2022 में पर्दा
गिर जाएगा. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि 2022 का सीज़न उनके लिए
आखिरी है.
35 साल की सानिया के पति शोएब मलिक पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के
सदस्य हैं. वो टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.
लेकिन अब जिस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या पीसीबी संकेत दे रहा है, उससे लगता
है कि टी-20 इंटरनेशनल में भी शोएब के रिटायरमेंट को थोड़े ही दिन बचे हैं.
1 फरवरी को 40 साल के होने जा रहे शोएब ऐसी
सूरत में हो सकता है कि खुद ही टी-20 से रिटायरमेंट का जल्दी ऐलान कर दें. पीसीबी
सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद वासिम ने शोएब के साथ एक और सीनियर पाकिस्तानी
क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ को लेकर भी ऐसे संकेत दिए थे, हफ़ीज़ रिटायर होने का एलान
कर चुके हैं. इस रिपोर्ट में आगे बताते हैं कि कैसे सानिया और शोएब ने अपने आफ्टर
रिटायरमेंट प्लान की तैयारी शुरू कर दी थी.
पहले बात करते हैं सानिया के रिटायरमेंट की. ऑस्ट्रेलियन
ओपन में वीमेन डबल्स में पहले राउंड में ही मिली हार के बाद सानिया ने संन्यास की
बात कही. सानिया को इस हार से महसूस हुआ कि उनका शरीर थकने लगा है. सानिया ने ये भी कहा है
कि उन्हें ये भी नहीं पता कि ये सीज़न पूरा भी खेल पाएंगी या नहीं.
सानिया मिर्ज़ा फाइल |
अभी उन्हें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स में खेलना बाकी है. 19 साल के करियर में सानिया
ने छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं. तीन वीमेन डबल्स में और तीन मिक्स्ड डबल्स में. 2003
में करियर की शुरुआत करने वाली सानिया दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने
कमर में चोट के कारण सिंगल्स कई वर्ष पहले ही खेलना छोड़ दिया था। वह सिंगल्स में
टॉप 100 में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
अब बात
करते हैं सानिया और शोएब के ऑफ्टर रिटायरमेंट तैयारियों की. पिछले साल नवंबर में
सानिया और शोएब ने अपने सिगनेचर परफ्यूम लॉन्च करने के लिए जे फ्रेंगरेंस कंपनी से
हाथ मिलाया. शोएब मलिक के लिए ऑलराउंडर और सानिया के लिए स्मैश नाम से परफ्यूम
लॉन्च किए गए.
इसके
अलावा शोएब ने दस दिन पहले लाहौर के पॉश इलाके में अपने रेस्टोरैंट द राइज़ बाउल
को लॉन्च किया. इस मौके पर पाकिस्तान के कई टॉप क्रिकेटर्स के अलावा मशहूर सिंगर
आतिफ असलम भी मौजूद रहे.
– What a lovely surprise it was @itsaadee to see you pop out of the blue at the launch of #RiceBowl earlier today…
Sir tussi great ho, love you ❤#RiceBowlZBlockDHA #RiceBowl #Lahore #Pakistan pic.twitter.com/Dk14RJQ9D5
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 9, 2022
सानिया जहां कई ब्रैंड्स को एंडोर्स करती रही हैं तो शोएब
मलिक भी मॉडल के तौर पर कई फैशन मैगजीन के लिए फोटो शूट करा चुके हैं.
12 अप्रैल 2010 को शादी के बंधन में बंधे सानिया और शोएब का
तीन साल का बेटा इज़हान है.
सानिया मिर्ज़ा, शोएब मलिक बेटे इज़हान के साथ |
ये भी देखें-