समीर जी बने रियल दादा…खुशदीप

अभी-अभी समीर जी का ये ई-मेल पढ़कर होली की खुशी दुगनी हो गई…

Shri Shri Thakur Radha Swamy Anukoolji maharaj Sada Sahai!!

Dear All,
It is our great pleasure to announce that by the grace of Shri Shri Thankurji Anupam and Pragati are blessed with a baby boy today March 18, 2011 at 5:57 PM in York, UK.
Both Pragati and Baby are healthy and doing very well.
We will soon forward you the pictures.

Best regards,
Dadi and Dadu :
(Sadhna and Sameer)
Choti Mummy and Chote Papa
( Priyanka and Anubhav)

समीर जी के घर में लिटिल बंडल आफ जॉय आने से पूरे ब्लॉगवुड की होली की खुशी दुगनी हो गई है…समीर जी अब रियल दादा बन गए हैं…और साधना भाभी रियल दादी…
The Indian Blogger Awards 2017

पापा अनुपम, मॉम प्रगति, चाचू अनुभव और चाची प्रियंका समेत समस्त लाल परिवार को ब्लॉगवुड की ओर से बहुत बहुत बधाई…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
अजित गुप्ता का कोना

समीरजी को ढेर सारी बधाइयां।

सञ्जय झा
14 years ago

DADDA ….. ko dada ban-ne pe dher sari badhaiyan……..aur apko evam
apke sabhi sammanit pathak ko fagunaste……

pranam.

Rakesh Kumar
14 years ago

बधाई हो बधाई, लल्ला होंन की बधाई,
हम तो समीरजी से और आपसे भी अपना नेग तो लेंगें ही.जल्दी करियेगा ,ये सूचना समीर जी तक पहुंचा दीजियेगा.नेग न मिला तो खैर नहीं. ये जिम्मेवारी आपकी है खुशदीप भाई.

राजकुमार ग्वालानी

रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
रहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली

होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

अन्तर सोहिल

हार्दिक बधाई

नुक्‍कड़

रियल दादा को रियल सीरियल बधाई। होली की खुशी चौगुनी कराई। मैं भी रंग लगाकर अपनी फोटू खिंचवा कर आता हूं। होली स्‍पेशल या राजीव को कहूं वो बना दे पर वो तो कन्‍या बना देगा।

डा० अमर कुमार


भाई बधाई वाली बात तो है ही है..
सो मेरी लख लख सुक्खी बधाईयाँ ।

पर मेरे को एक फ्गगुनई चिन्ता ने घेर लिया है, सुना किया था कि फागुन में बाबा देवर लागें…
तो लाख टके का एक सुआल यह पैदा हुआ कि ्बाबा समीर किसके देवर लगे, या मनोनीत हुये ।
चिरन्जीवी अनुसिक्त को असीम प्यार… मेरे मन में नवजात के लिये पहली खेप में जो नाम बस जाता है, मैं आजीवन उसे इसी नाम से पुकारता रहूँगा,,, अनुसिक्त.. अनुसिक्त !

डॉ. मोनिका शर्मा

समीरजी और उनके परिवार को हार्दिक बधाई
रंग पर्व की मंगलकामनाएं ….

anshumala
14 years ago

ओहो अब चाँद के घरती के करीब आने का राज पता चला, समीर जी को दादा बनने की बहुत बहुत बधाई हो और सभी को होली की शुभकामनाये |

Udan Tashtari
14 years ago

इस सुखद मौके पर आप सबका साथ और शुभकामनाएँ पाकर हर्षित हुए जा रहे हैं.

आपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.

सादर

समीर लाल

राज भाटिय़ा

आप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! अब समीर जी के यहां उन्हे बधाई भी दे आये…

Shah Nawaz
14 years ago

खुशदीप भाई आपको, भाभी और पुरे परिवार को होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद… हार्दिक शुभकामनाएँ!

Shah Nawaz
14 years ago

अरे वाह! यह तो बहुत ख़ुशी की बात है… समीर दादू को बहुत-बहुत मुबारकबाद!

Sushil Bakliwal
14 years ago

दादाश्री को सपरिवार हार्दिक बधाईयाँ.
ये तारीख इस खुशी को दोहरा कर गई ।

होली के इस विशेष रंगारंग पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं…

शिवम् मिश्रा

समीर दादा ,
प्रणाम !
आपने तो नहीं बताया पर हम को पता चल गया है ………….अब आप सच में दादा बन गए हो …. !!
कैसा महसूस कर रहे है ? जानता हूँ इतना आसन नहीं है इस को शब्दों में समझा पाना … मैंने पापा को देखा है जब जब कार्तिक उनके सामने आता है एक अजीब सी चमक आ जाती है उनके चहेरे पर …. ठीक ऐसी ही चमक होगी इस समय आप के चहेरे पर !
खैर मुझे मालुम है बहुत जल्द ही आपकी पोस्ट आएगी इस पर भी … तब तक इंतज़ार करता हूँ …

फिलहाल आप सब को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं और हमारे नन्हे राम को बहुत बहुत बहुत स्नेहाशीष !
और हाँ साथ साथ होली की भी बहुत बहुत बधाइयाँ !

सादर आपका
शिवम्

रचना
14 years ago

hamari taraf sae "khushdeep chacha-dada " ko badhaii

पी.सी.गोदियाल "परचेत"

समस्त समीर परिवार को बहुत-बहुत बधाई और होली की शुभकामनाये, आपको भी !

डॉ टी एस दराल

बहुत अच्छी खबर सुनाई ।
दादा श्री समेत समस्त लाल परिवार को जूनियर के आगमन पर हार्दिक बधाई ।

और आपको होली की बहुत शुभकामनायें । यूँ ही अच्छी अच्छी ख़बरें देते रहें ।

Khushdeep Sehgal
14 years ago

संजय भास्कर यानि…

होली पर शिवजी की बूटी का दूसरा शिकार…

जय हिंद…

संजय भास्‍कर

बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत……………………बधाई

संजय भास्‍कर

दादा-दादी, को बधाई
होली की शुभकामनाएं

संजय भास्‍कर

बहुत बहुत बधाई

संजय भास्‍कर

दादा बनाने पर समीर लाल जी को बहुत बहुत बधाई

संजय भास्‍कर

ढेरों मंगलकामनाएं.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून

मेरी भी ढेरों मंगलकामनाएं.

रश्मि प्रभा...

ye to holi ka shaandaar jashn hua

Dr. Zakir Ali Rajnish
14 years ago

होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।

ताऊ रामपुरिया

हां ये सुखद समाचार होली का आनंद दुगुना कर गया, और मुझे तो सबसे बडी खुशी इस बात की हो रही है कि भविष्य का एक होनहार ब्लागर भी आगया है. बहुत शुभकामनाएं.

होली पर्व की घणी रामराम.

मुकेश कुमार सिन्हा

sameer bhaiya bahut bahut badhai………..gajab ho gaya, ham sab bhi issi umar me dada ban gaye…wah re holi:)

Khushdeep Sehgal
14 years ago

लगता है ललित भाई को शिवजी की बूटी चढ़ गई है…पापा-मम्मी की जगह पोते-पोती लिख गए हैं…पोते ने तो खैर पूरे ब्लॉगवुड की होली का जश्न दुगना कर दिया है…

जय हिंद…

प्रवीण पाण्डेय

बधाई पकड़ा दी है, अब दादू को होली में नहलाने वाला आ गया है।

ब्लॉ.ललित शर्मा

दादा-दादी, चाचा-चाची, पोते-पोती सभी को बधाई

होली की शुभकामनाएं

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

बधाई हो… बधाई..

Satish Saxena
14 years ago


बधाई दादू और दादी के लिए !

होली का आनंद सुबह सुबह दुगुना हो गया ! जीवन में एक बेहद ख़ूबसूरत मंजिल पर पंहुचे हैं , आज यह दोनों !

इस मस्त ख़ुशी में , आज दोनों के साथ एक आभासी पैग लेना हैं 🙂

खुशदीप सहगल को इस अडल्ट पार्टी से बाहर रखा जाएगा :-)कोल्ड ड्रिंक अलाउड नहीं है!!

Unknown
14 years ago

भजन करो भोजन करो गाओ ताल तरंग।
मन मेरो लागे रहे सब ब्लोगर के संग॥

होलिका (अपने अंतर के कलुष) के दहन और वसन्तोसव पर्व की शुभकामनाएँ!

VICHAAR SHOONYA
14 years ago

होली के शुभावसर पर एक और शुभ सूचना. क्या बात है !दादा बनाने पर समीर लाल जी को मेरी ओर से भी बहुत बहुत बधाई.

सूर्यकान्त गुप्ता

bane hain sameer laal ji pote ke dada
ab to holi me pyaar ka rang aur chadhega jyada. unhe dada banne ki bahut bahut badhaii!!!!

दिनेशराय द्विवेदी

हुर्रे !!!!!!!!!!!!!!!
क्या कहने हैं? होली तो समीर दद्दा की हो ही गई।
घणी घणी बधाई! जी बधाई!

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x