आज एक शादी से आ रहा हूं…इसलिए बस माइक्रोपोस्ट से ही काम चलाइए…ये पोस्ट वही कहावत वाली है-देखन में छोटन लगे, मगर घाव करे गंभीर…
तीन लोग मरने के बाद स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे…
पहला देवलोक के स्वामी से बोला…प्रभु मैं पुजारी हूं…जीवन भर आपकी सेवा के सिवा कुछ नहीं किया…मुझे अंदर आने दीजिए…
भगवान बोले…अगला…
दूसरा बोला…भगवन, मैं डॉक्टर हूं…ज़िंदगी भर लोगों की सेवा करता रहा, इसलिए अब अपने चरणों में रहने के लिए स्वर्ग में जगह दीजिए…
भगवान बोले…अगला…
तीसरा बोला…परमपिता…मैं ब्लॉगर हूं…मैंने…
प्रभु फौरन बोले…बस…बस…पगले…अब क्या मुझे भी रुलाएगा…चल अंदर आ…
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
अहा हा! आज देख पाये…
हा हा हा………:))
बहुत अच्छा ….वाह वाह
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
फ़िर भगवान ने कहा
बेटा तू नीचे से तप के आ रहा है ..साला फ़ोकट में इत्ता लिख मारा ..मतलब कितनों को लिख लिख कर मारता रहा ..पहले ये बता कि तू किसका लिखा पढ के मर बैठा बे …..आगे की कहानी कहिए तो सुना दूं ..
हा हा हा
अब ब्लॉगर से क्या पंगा लेता भगवान 🙂
😀
हर पल यही है दिल की दुआ आपके लिए
खुशियों भरा हो साल नया आपके लिए
महकी हुई उमंग भरी हो हर इक सुबह
चाहत के गुल से पथ हो सजा आपके लिए
दर्द के समंदर में यू
मिलना दर्द का…..
परेशान दुनिया देखेगी…..
ये दीवाना दर्द का.
वाह वाह
हमें तो पेट ने लपेट लिया
न पीने के रहे
न पीता देखने के
जा पाते
तो पपीता खाते
एक हिन्दी ब्लॉगर जो बिल्कुल पसंद नहीं है
GUD bole to
God Under Deception !
.GUD !
हा…हा…हा…
मजेदार
गनीमत है प्रभु ने यह नहीं कहा … परे हट … यह बिमारी यहाँ भी फैलाएगा क्या !?
वैसे आपने सही कहा … देखन में छोटन लगे, मगर घाव करे गंभीर… !!
जय हिंद !!
sahi hai
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
हा हा हा …सही है.
आपको नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं
हा हा हा
अस्सी और तुस्सी – पीवांगे लस्सी।
हा हा हा हा हा हा….लाजवाब
नीरज
nav varsh ki bahut bahut subhkamnayen…………
aapki leela aparmpaar hai…
yani hame bhi swarg ka dwar dikhne laga khushdeep bhaiya……………:)
और ब्लोगर को प्रभु पहचान गए
यह राज भाटिया भी खूब हैं आपको स्वर्ग में भी लस्सी पिलवाएंगे और खुद सोमरस पियेंगे !
!
वहाँ भी ये सब? अगला जनम भी बेकार। नव वर्ष की शुभकामनाएं।
हा हा हा हा, दुखभरी।
पर स्वर्ग के द्वार तक पहुँचने का रस्ता किधर है।
🙂 🙂 🙂 वाह जी वाह! बहुत खूब!
शानदार! शानदार!
आपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ……
हाहाहाहाहाहाहाहाहाहा
कितना दयनीय और पर हितैषी पात्र…
नूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो…
भगवान् को भी दाँव दे दिया रो गा के ब्लोगर महाशय ने ?
चलिये अब पता चल गया अपनी सीट पकी हे स्वर्ग मे…. अब तो खुब पीयेगे जी
.
.
.
.
.
.
.
कच्ची लस्सी:)