वो दुनिया की ‘टॉप 100 सेक्सी महिलाओं’ में, लेकिन है मर्द…खुशदीप

आज मिलिए आंद्रेज पेजिक से…दुनिया की ‘टॉप 100 सेक्सी महिलाओं’ में 98वीं पायदान पर आंद्रेज़ का नाम है…आप सोच रहे होंगे कि इसमें विचित्र क्या है…98वीं पायदान पर आकर कौन सा तीर मार लिया…ऊपर 97 नाम और भी तो हैं…लेकिन जनाब आंद्रेज़ क्यों इनमें सबसे अलग है…वो इसलिए कि आंद्रेज महिला नहीं मर्द है…जी हां, बिल्कुल सही लिख रहा हूं…आंद्रेज महिला नहीं मर्द है…वर्ष 2011 के लिए ‘टॉप 100 सेक्सी महिलाओं’ में आंद्रेज के नाम का शुमार करने का ये कारनामा कर दिखाया है, पश्चिमी देशों के हाई-फाई मर्दों में मशहूर मैगजीन FHM ने…ये मैगजीन दुनिया की एक से बढ़ कर एक खूबसूरत महिला मॉडलों के फोटोग्राफ्स छापने के लिए प्रसिद्ध है…अब इस मैगजीन ने अपने पाठकों से बाकायदा वोटिंग करा के ‘टॉप 100 सेक्सी महिलाओं’ को चुना है…और इसी वोटिंग में आंद्रेज को 98वां स्थान मिला…

21 साल के आंद्रेज की खूबी ये है कि फैशन मॉडलिंग महिला के लिए हो या मर्दों के लिए, ये दोनों ही जगह इस काम को बखूबी अंजाम दे सकता है …इसीलिए FHM मैगजीन ने  6 फुट 2 इंच लंबे आंद्रेज की फोटो के साथ ये कमेंट भी किया है कि वो एक दिन विक्टोरिया सीक्रेट के लिए भी मॉडलिंग करते नज़र आएं तो कोई बड़ी बात नहीं…विक्टोरिया सीक्रेट महिलाओं के इनरवियर्स में दुनिया का नंबर एक ब्रैंड है…

अब आंद्रेज महाशय के बारे में थोड़ा और जान लीजिए…जनाब आस्ट्रेलिया के Androgynous मॉ़डल हैं…इस का मतलब ठीक से मैं भी नहीं समझ सका…शायद यही होगा कि ऐसा मर्द जिसमें महिलाओं वाले फीचर भी प्रधानता के साथ दिखें..या फिर ऐसा मॉडल जो महिला या मर्द दोनों रूपों में मॉ़डलिंग कर सके…या फिर पाकिस्तान की बेगम नवाजिश अली (बिग बॉस फेम) जैसा कोई चक्कर होगा जो है तो मर्द लेकिन टीवी पर महिलाओं के लिबास में आकर एंकरिंग करने के लिए मशहूर है…

ऐसा नहीं कि आंद्रेज की मर्दों की मॉडलिंग की दुनिया में कोई हस्ती नहीं है…मॉडल्स डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया के 50 टॉप मर्द मॉडलों में आंद्रेज का नंबर ग्यारहवां है…क्रोएशिएन पिता और सर्बियन मां से टुजला (बोस्निया-हर्ज़ेगोविना) में जन्मे आंद्रेज का बचपन मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में बीता…आंद्रेज के परिवार को सिविल वॉर के चलते टुजला छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में बसने का फैसला करना पड़ा था…आंद्रेज जब सत्रह साल का था तो एक फास्ट फूड सेंटर में काम करने के दौरान एक मॉ़डल कोआर्डिनेटर की उस पर पहली बार नज़र पड़ी थी…अब आंद्रेज को चार साल से ज़्यादा वक्त मॉडलिंग करते हो गया है….इस साल जनवरी में पेरिस फैशन शो के दौरान आंद्रेज महिला और मर्दे फैशन, दोनों ही सेक्शनों के लिए रैम्प पर उतरा था…

आंद्रेज के बारे में इतना जानने के बाद आप भी मेरी तरह कह रहे होंगे….अजब तेरी कारीगरी रे भगवान…

BEHIND EVERY MAN, THERE’S A SMART WOMAN…KHUSHDEEP