विनीथा और सुब्रहामण्यम: एक लव स्टोरी स्पेशल सी


विनीथा 13 साल की उम्र से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की वजह से व्हील चेयर पर



नई दिल्ली (11
सितंबर)।

रीयल लाइफ की कुछ
कहानियां ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती हैं. ऐसी ही एक स्पेशल लव स्टोरी है सुब्रहामण्यम
और विनीथा की. केरल के अलपुझा ज़िले के मवेलीक्कारा में बुधवार को दोनों एक मंदिर
में शादी की डोर में बंधे. फिर जब सुब्रहामण्यम ने विनीथा को बाहों में उठा कर कार
में बिठाया तो वहां जितने भी लोग मौजूद थे, सभी के लिए ये बहुत भावुक करने वाले
लम्हे थे. सुब्रहामण्यम ने इस मौके पर कहा कि ये हम दोनों की ज़िंदगी का सबसे
ज़्यादा खुशी का दिन है.

इरेजा की रहने वाली विनीथा
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की वजह से पिछले 13 साल से व्हील चेयर पर हैं. पलक्कड निवासी सुब्रहामण्यम
ने जब विनीथा को प्रपोज़ किया तो विनीथा ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन
सुब्रहामण्यम ने हार नहीं मानी. सुब्रहामण्यम ने तब तक इंतज़ार किया जब तक विनीथा
ने शादी के लिए हां नहीं कर दी. विनीथा के हां करने के बाद सुब्रहामण्यम ने विनीथा
के पेरेन्ट्स से बात की. उन्होंने खुशी खुशी ये रिश्ता स्वीकार कर लिया.

 

Source: desire in life Face Book


विनीथा और
सुब्रहामण्यम की एक दूसरे से जान-पहचान 2019 में एक वॉट्सएप ग्रुप के ज़रिए हुई.
सुब्रहामण्यम के लिए ये ‘लव एट फर्स्ट साइट’ वाली बात थी. विनीथा को भी सुब्रहाण्यम
से बात करना अच्छा लगता था. लेकिन विनीथा को अपनी फिजीकल कंडीशन की वजह से शादी
करने से हिचक थी. लेकिन सुब्रहामण्यम ने विनीथा के हर सवाल का जवाब देकर उसके मन
की सभी अड़चन को दूर कर दिया.

विनीथा के साथ 13
साल की उम्र में हादसा पेश आया था, जब गिरने से उसके एक पैर की हड्डी टूट गई. तीन
महीने तक विनीथा बेड रेस्ट पर रही. लेकिन उसके बाद भी विनीथा अपने पैरों पर नहीं
खड़ी हो पा रही थी. फिर विनीथा को कोट्टायम के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में
दिखाया गया तो उसे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी होने का पता चला. विनीथा को 7वीं क्लास में
ही स्कूल छोड़ना पड़ा.

सुब्रहामण्यम से
पहले शादी के लिए हिचक दिखाने वाली विनीथा का अब कहना है कि उसे भरोसा नहीं हो पा
रहा कि जीवन इतना सुखद मोड़ भी लेगा.

सुब्रहामण्यम शालीमार खदान में काम करते हैं. सुब्रहामण्यम और विनीथा दोनों
अपने क्षेत्रों में सीपीएम के सक्रिय सदस्य हैं. पार्टी की चेट्टीकुलांगरा यूनिट
की ओर से विवाह कार्यक्रम पर आए खर्च को उठाने के अलावा विनीथा को सोने की चेन भी
भेंट की गई.

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x