भारत-
BE….बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग,
MBBS…बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी,
CAT…कॉमन एडमिशन टेस्ट,
पाकिस्तान-
BE…बॉम्ब इंजीनियरिंग,
MBBS…मैम्बर ऑफ बॉम्ब ब्लास्टिंग सोसायटी,
CAT…करियर इन अलकायदा एंड तालिबान…
————————
एक बार इंटरनेशनल मिशनरी स्कूल में टीचर ने प्राइमरी क्लास में बच्चों से पूछा…जो भी ये बताएगा कि इस दुनिया में अब तक कौन सी हस्ती सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध रही है तो उसे मैं दस डॉलर ईनाम में दूंगी…
आयरिश बच्चा बोला…सेंट पैट्रिक
बौद्ध बच्चा बोला…गौतम बुद्ध
मुस्लिम बच्चा बोला…मोहम्मद साहब
टीचर ने तीनों में से किसी को भी ईनाम नहीं दिया…
तभी एक गुजराती बच्चा बोला…जीसस क्राइस्ट
टीचर ने कहा…शाबाश जिग्नेश…यहां आकर अपना ईनाम लो…
टीचर ईनाम देते वक्त बोली…जिग्नेश तुम गुजराती हिंदू हो, लेकिन तुमने जीसस का नाम लिया तो मुझे आश्चर्य हुआ..
बच्चा…मैम, दिल में तो मेरा जवाब कृष्णा था…बट यू नो बिज़नेश इज़ बिज़नेश..
——————–
एक पाकिस्तानी बच्चा अमेरिकी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए गया…
टीचर ने बच्चे से पूछा…तुम्हारा नाम क्या है…
बच्चा…अल्ताफ़
टीचर…नहीं अब तुम अमेरिका में हो, आज से तुम्हारा नाम एल्विन है…
बच्चा छुट्टी के बाद घर गया…मां ने प्यार से पूछा…कैसा रहा बेटा अल्ताफ़, स्कूल में पहला दिन…
बच्चा…अब मुझे अल्ताफ़ नहीं एल्विन कहो…मैं अमेरिकी हूं…
मां के साथ पिता को भी ये सुनकर गुस्सा आया…और बच्चे की ठुकाई कर डाली…
अगले दिन मुंह सूजा हुआ लेकर बच्चा स्कूल गया…
टीचर ने ये देखकर पूछा…क्या हुआ एल्विन…
बच्चा…मैडम मुझे अमेरिकी बने हुए चार घंटे ही हुए थे कि दो पाकिस्तानियों ने मुझ पर हमला कर दिया…
- बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की ‘कांपे’ ‘टांग’ रही हैं - April 26, 2025
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
🙂
pahli bar aapke blog par aana bahut achchha laga.koshish karoongi kibar bar aaoon.aap bhi kabhi mere blog kaushal par aayen…
बहुत ही खूब, व्यंगातम्क सच ।
मजेदार।
बहुत खूब!
कमाल के मजेदार चुटकुले…वाह…
नीरज
hahahahaha mast hai 2 good
हा हा हा ! लास्ट वाला ज़बरज़स्त ।
लाफ्टर का फटका , सही लगाया है ।
ye pakistani bade kamine hote haain:P
बेचारा…….. एल्विन
आपके बताए मुताबिक ब्लागिंग का लोकतंत्र पढकर एक नई पोस्ट पढने के साथ ही उस पर अपनी टिप्पणी दी है । कृपया देखियेगा.
दूसरी पोस्ट टिप्पणी का टेंटुआ और माडरेशन महाराज तो अभी ताजी ही है और चूंकि उसके एक दिन पहले पेग-शेग जैसी थोडी नोंक-झोंक भी टिप्पणी बाक्स पर चली थी इसलिये मैंने उस दिन अपनी टिप्पणी नहीं दी थी । शेष धन्यवाद., जय हिंद…
बहुत गजब, तीनों।
बातें भले ही हंसने वाली हों पर इशारे इशारे में आपने बड़ी संगीन बना दिया है… सिर्फ हंस तो नहीं रहा जा सकता… मुझे तो आपके ब्लॉग डिस्क्रिप्शन से इसका जबरदस्त साम्य दिख रहा है…
यह वाकई बढ़िया रहा भैया !
बट यू नो बिज़नेश इज़ बिज़नेश..
हा हा हा सभी कमाल के। इसी तरह हंसते हंसाते रहो। आशीर्वाद।
जबरदस्त हमला लाफ्टिंग के डोज का !
हा हा हा हा
सुबह हसीन हो गयी
majedaar.
ha ha ha ha
हा हा हा हा
सुबह सुबह ठण्ड में लगा तेज धूप निकल आयी हो और जबड़ों को आराम से खुलने का अवसर मिल गया हो। मौजा ही मौजा।
सुबह सुबह गुदगुदा दिया।
वाह वाह खुशदीप भाई …. कहाँ से खोज के लाते हो एक एक नगीना … तीर ऐसा कि सीने में घुसे और घुस कर टूट जाय .. बहुत ज़बरदस्त..:)
हा हा हा… बहुत ही ज़बरदस्त….
देख लेना जल्द ही ड्रोन हमला होगा उस लड़के,एल्विन, के घर उन दोनों पाकिस्तानियों को मारने के लिए !
मैं तो कहता हूँ खुशदीप भाई अभी से ही न्यूज़ लगा दो … अमरीका में ड्रोन हमले में २ पाकिस्तानी मारे गए !
झकास ३ का तड़का लगाया है आज !
जय हिंद !