लाइफ़ का उलटा प्लान…खुशदीप

टाटा इंडीकॉम की आजकल एक एड आती है…लाइफ का उलटा प्लान…जिसमें बताया जाता है कि लोकल कॉल से भी एसटीडी करना सस्ता है उलटे प्लान में…

अब जानिए मक्खन का बनाया करियर का उलटा प्लान…

अगर कोई ए ग्रेड स्टूडेंट हैं…उसे तकनीकी या मेडिकल कालेजों में सीट मिल जाती है, वो डॉक्टर या इंजीनियर बन जाता है…


कोई बी ग्रेड स्टूडेंट है…उसे एमबीए में दाखिला मिल जाता है…वो एडमिनिस्ट्रेटर बन जाता है और ए ग्रेड वालों को मैनेज करता है…

कोई सी ग्रेड स्टूडेंट है, वो किसी तरह पास होकर राजनीति में आ जाता है…फिर वो ए ग्रेड और बी ग्रेड वाले, दोनों पर हुक्म चलाता है…

कोई फेल हो जाता है, वो अंडरवर्ल्ड ज्वाइन कर लेता है और फिर ऊपर वाले सभी को कंट्रोल करता है…

स्लॉग ओवर

मक्खन इतना जीनियस कैसे है…अमेरिका के एक मेडिकल इंस्टीट्यूट ने रिसर्चर्स की एक टीम भारत भेजी…उन्होंने मक्खन के दिमाग का मुआयना किया…तमाम एक्सपेरिमेंट्स किए…अंत में इस नतीजे पर पहुंचे…मक्खन का दिमाग मास्टरपीस है और दो हिस्सों में बंटा है…लेफ्ट और राइट…

लेफ्ट…जहां कुछ भी राइट (सही) नहीं है…


राइट… जहां कुछ भी लेफ्ट (बचा) नहीं है…