रावण को दस सिरों ने बड़ा दुख दीना…खुशदीप




रावण अगर नेता होता तो एक वक्त पर दस रैलियों को संबोधित कर सकता
था…

रावण को कोई चाय के एक कप पर इन्वाइट करना मुश्किल था, क्योंकि उसके
लिए दस कप का इंतज़ाम करना पड़ता…

रावण सामान्य दरवाजों से नहीं निकल सकता था…

रावण किसी आटो या कार में सारे सिर अंदर कर के नहीं बैठ सकता था…

रावण कभी दाईं या बाईं करवट नहीं सो सकता था…

रावण का डेन्टिस्ट हमेशा कन्फ्यूज़ ही रहता था कि 320 दातों में से
कौन सा दांत चेक करूं….

रावण कभी केबीसी का होस्ट नहीं बन सकता था क्योंकि वो एक वक्त में दस
सवाल करता…

रावण कभी टी-शर्ट नहीं पहन सकता था…पहनता भी तो पहले टांगे अंदर
करनी पड़ती…

रावण के लिए रेन-कोट बनाना डिजाइनर्स के लिए चैलेंज था…

रावण अगर फौज में ऑफिसर होता तो सिपाहियों को हर बार दस बार सैल्यूट
मारना पड़ता…

रावण एक वक्त में दस तरह के हेयर-स्टाइल्स रख सकता था…लेकिन नाई को
दसों चेहरों पर मूंछों का स्टाइल एक जैसा रखने में नानी याद आ जाती थी…

रावण एग्जाम में अच्छी तरह नकल मार सकता था…दो आंखें अपने पेपर पर
और 18 आंखें इधर-उधर…

रावण जब भी युद्ध पर जाता था तो उसकी पत्नी को दस बार फ्लाइंग किस
करना पड़ता था…

रावण को फेसबुक पर स्पेशल अकाउंट के लिए अर्ज़ी देनी पड़ी क्योंकि
उसके दस चेहरों को दिखाने के लिए अतिरिक्त स्पेस की आवश्यकता थी…

रावण को ग्रुप डिस्कशन में कोई नहीं हरा सकता था…


टी-20 या वन-डे क्रिकेट मैच में रावण बोलिंग नहीं कर सकता था…एक ही
बार में दस खिलाड़ियों के ओवर माने जाते…



आभार…https://www.facebook.com/RavanaProblems
Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)