राजे रजवाड़े न सही राजा, रेड्डी तो हैं…खुशदीप

कौन कहता है राजे-रजवाड़े चले गए…राजा और रेड्डी तो रह गए हैं…राजा दिल्ली की तिहाड़ जेल में है..रेडडी हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में…राजा के टू जी ने कांग्रेस के दो जी यानि प्रणब जी और चिदंबरम जी को ऐसा उलझाया है कि पार्टी के साथ सरकार में भी भूकंप आया हुआ है…न सोनिया जी को कुछ सूझ रहा है और न ही मनमोहन जी को…मनमोहन जी को तो वैसे भी वही सूझता है जो 10, जनपथ से जो सुझवाया जाता है…

रेड्डी (बेल्लारी वाले जी जनार्दन रेड्डी) कनार्टक में मंत्री की कुर्सी छिनते ही पैदल क्या हुए कि सीबीआई लपक कर ले गई और आंध्र प्रदेश ले जा कर जेल में बंद कर दिया…इतनी गनीमत की, साथ में रेड्डी के साले श्रीनिवास रेड्डी को भी जेल में कंपनी देने के लिए बंद कर दिया…

जनार्दन रेड्डी भाई जी करुणाकरा रेड्डी और जी सोमाशेखर रेड्डी के साथ कभी सुषमा स्वराज जी को मां तुल्य बताते हुए उनके बड़े विश्वासपात्र हुआ करते थे…

लेकिन सुषमा जी कुछ महीने पहले ही इनसे पल्ला झाड़ चुकी हैं…सुषमा जी ने साथ ही अरुण जेटली जी पर ये आरोप और जड़ दिया था कि जानबूझकर रेड्डी बंधुओं को उनका नज़दीकी बताते हुए दुष्प्रचार किया जाता है…

खैर अब जनार्दन रेड्डी अंदर हैं और बीजेपी से सुध लेने वाला कोई नहीं है…जेल जाने से पहले जनार्दन रेड़्डी के क्या ठाठ थे, आप खुद ही नीचे दी तस्वीरों से अंदाज़ लगाइए…

बेल्लारी समेत ऐसी कई खदानें जिनसे निकले लौह अयस्क को रेड्डी भाईयों ने चीन जैसे देशों को अवैध निर्यात कर दस साल में पचास हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा कूटे…

रेड्डी के लिविंग रूम में चालीस करोड़ रुपये का हीरों का मुकुट

चालीस करोड़ रुपये का ऐसा ही मुकुट रेड्डी भाइयों ने तिरुपति मंदिर को भेंट चढ़ाया था…भगवान वेंकटेश्वर को मिली ये सबसे कीमती भेंट है

सीबीआई को रेड्डी के घर से पांच करोड़ रुपये की सोने की ऐसी ही कटलरी मिली

बेल्लारी में रेड्डी भाइयों के घर की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है

रेड्डी भाइयों के निजी फ्लीट में पांच हेली़कॉप्टर हैं…ये बेल्लारी और बैंगलुरू के बीच लंच के लिए भी आने-जाने को
हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल करते रहे हैं…

ये तस्वीरें देखने के बाद भी आप कहेंगे, राजे-रजवाड़ों का ज़माना चला गया…तमिलनाडु में राजा के घर की भी आपको कभी सैर कराने की कोशिश करुंगा…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
अजय कुमार झा

बहुत पहले एक कहानी पढी थी जिसमें एक साधु एक चूहे को बहुत ऊंचे कूदते देख कर उसका बिल खोदता है तो देखता है कि उसमें सोने का कलश पडा हुआ है । सच कहा आपने ये आज के उन रजवाडों जैसे ही हैं लेकिन वे तो फ़िर भी अपने राजधर्म का पालन करते थे , लेकिन ये । इस समस्या का एक ही निदान है कि इनकी तमाम संपत्ति ज़ब्त कर ली जाए और फ़िर चाहे इन्हें बिना सज़ा के भी छोड दें तो ये इनके लिए किसी सज़ा से कम नहीं होगी

Sushil Bakliwal
13 years ago

इनके लिये तो जेल में भी यही शानो-शौकत उपलब्ध होनी ही चाहिये वर्ना वहाँ तो श्र्वास लेना भी इनके लिये दूभर हो जावेगा ।

shikha varshney
13 years ago

राजाओं की इनके आगे क्या विसात…सच कहा अजीत जी ने ये तो सम्राट हैं.

अजित गुप्ता का कोना

राजा रजवाड़े तो छोटी छोटी रियासतों के ही थे ये तो चक्रवर्ती सम्राट हैं।

प्रवीण पाण्डेय

राजा अभी भी हैं।

Atul Shrivastava
13 years ago

क्‍या शानौ शौकत था……

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x