राजनीति का अन्ना युग नहीं, बाबा काल…खुशदीप

बाबा रामदेव की बम बम है…रामलीला मैदान चकाचक है…सरकार दंडवत है…संघ परिवार संग-संग है…भई मानना पड़ेगा बाबा जी के प्रताप को…हर एक को साधने की कला जानते हैं…अपने ब्रैंड को प्रमोट करना और फिर उसकी अधिक से अधिक कीमत वसूल करना…ये हावर्ड-ऑक्सफोर्ड वाले क्या खाकर दुनिया को मार्केटिंग सिखाएंगे…मैं तो कहता हूं सभी मार्केटिंग गुरुओं को बाबा के सामने शीर्षासन करना चाहिए…

ढाई लाख वर्ग फुट के पंडाल में बाबा अनशन के लिए पूरी तैयारी के साथ है…काले धन का मुद्दा भी सटीक है…देश में ऐसा कौन होगा जो कहेगा कि विदेशों मे काला धन जमा करने वाले भ्रष्टाचारियों का मुंह काला न हो…ये बात तो वो भी नहीं कहेंगे जो कि पैर से लेकर कंठ तक भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं…लेकिन अब ये मुद्दा ज़ोरदार ढंग से बाबा उठा रहे हैं…वही बाबा जो पंद्रह साल पहले तक साइकिल से कनखल-हरिद्वार में आर्यसमाज से जुड़ी संस्थाओं में हवन कराने जाते थे…पंद्रह साल में बाबा ने अरबों रुपये का एम्पायर खड़ा कर लिया…आज बाबा देश-विदेश में योग-शिविरों में योग सिखाने की फीस वसूलने के साथ आयुर्वेदिक दवाओं का धंधा भी करते हैं…क्रीम, पाउडर, तेल, कास्मेटिक, दलिया, हल्दी, बेसन, बिस्किट, साबुन, दंत मंजन ऐसी कौन सी चीज़ है जो बाबा की दिव्य योग फार्मेसी के ज़रिए नहीं बेचा जाता…ये अच्छी बात है कि बाबा ने अपने मार्केटिंग के कौशल के बल पर मल्टी नेशन कंपनियों के सामने स्वदेशी के नाम पर अपने उत्पादों को खड़ा कर लिया है…कहने वाले बाबा के इन सब कामों को भी देश की सेवा बताते हैं…कहते हैं कि बाबा किसी से कुछ ले तो नहीं रहे, दे ही रहे हैं…बाबा के मुताबिक चार सौ लाख करोड़ का काला धन देश में वापस आ जाए तो एक ही झटके में भारत और भारतवासियों के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे…सुनने में ये बात बड़ी अच्छी लगती है….लेकिन करने में….

यहां मेरा एक सवाल भी है सबसे पहले देश के सारे बाबा और मठ ही क्यों नहीं अपनी सारी संपत्ति का ब्यौरा, उनके स्रोतों को देश के सामने सार्वजनिक कर देते…बाबा रामदेव कह सकते हैं कि रामलीला मैदान पर जो खर्चा हो रहा है, वो सब खुशी-खुशी उनके भक्त उठा रहे हैं…बाबा हिसाब के पक्के हैं, इसलिए इस खर्च को कागज पर बड़े सलीके के साथ ज़रूरत पड़ने पर पेश भी कर दिया जाएगा…लेकिन यहां क्या ये मुद्दा नहीं होना चाहिए कि देश के धार्मिक और चैरिटी संस्थानों को दिए जाने वाले दान का टैक्स-फ्री होना भी मनी लॉन्ड्रिंग का एक बड़ा ज़रिया है….

बाबा रामदेव योगी हैं, कर्मयोगी हैं, समाज सुधारक हैं, सफल कारोबारी हैं…और अब राजनीति को साधने की कला में भी सिद्धहस्त हैं…अपने ट्रस्ट के वालंटियर्स के साथ अब भक्तों की अच्छी खासी फौज भी उनके पीछे खड़ी है…बाबा का यही सच सत्ताधारी कांग्रेस को भी डरा रहा है और विरोधी दल बीजेपी को भी…संघ मान रहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी अपने बूते पर लड़ाई लड़ने में नाकाम है…अटल बिहारी वाजपेयी के बाद बीजेपी के पास एक भी नेता ऐसा नहीं है जिस पर पूरा देश भरोसा कर सके…संघ को बाबा रामदेव में वो करिश्मा नज़र आ रहा है जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को पटकनी देने के लिए देश-भर में जनमानस तैयार कर सकता है…संघ को बाबा की ज़रूरत है…बाबा को देश भर में अपनी मुहिम को फैलाने के लिए संघ के अनुशासित स्वयंसेवकों की दरकार है…

लेकिन बाबा रामदेव साथ ही सरकार के साथ गोटियां फिट करने की कला को भी बखूबी जानते हैं…पारदर्शिता की बात करते हैं लेकिन जब कांग्रेस के मंत्रियों से बात करनी होती है तो होटल क्लेरिज़ेस में पिछले दरवाजे से पहुंचते हैं…बाबा खुली किताब हैं तो सरकार को रामलीला मैदान में ही भक्तों के सामने ही आकर बात करने के लिए कहते…आखिर जिनके हक़ की लड़ाई लड़ने का बाबा दम भरते हैं, उन्हीं से ही कैसी राज़दारी…

अन्ना हज़ारे अनशन पर बैठे थे…बाबा रामदेव वहां समर्थन देने के लिए पहुंचे थे…लेकिन अन्ना के लिए स्वतस्फूर्त समर्थन के सामने बाबा को अपनी दाल गलती नहीं लगी…झट से वहां आने के बाद टीम अन्ना के शांति-भूषण, प्रशांत भूषण पर वंशवाद का आरोप ठोक डाला…दो दिन पहले ही बाबा ने लोकपाल के मुद्दे पर गुगली फेंकते हुए प्रवचन कर डाला कि प्रधानमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश जैसे गरिमा वाले पदों को लोकपाल के दायरे में लाया जाए या नहीं, इस पर बहस की आवश्यकता है…यही बात तो सरकार भी कह रही है…यही प्रश्न सभी मुख्यमंत्रियों और राजनीति दलों को चिट्ठी लिखकर पूछ रही है…

टीम अन्ना और सरकारी नुमाइंदों के बीच छह जून को बैठक निर्धारित है…सरकार का जिस तरह का रुख है उससे लगता नहीं कि वो प्रधानमंत्री के मुद्दे पर टीम अन्ना की मांग माने, सरकार तो सांसदों के सदन में आचरण को भी लोकपाल के दायरे में नहीं लाना चाहती…ऐसे में बहुत संभव है कि टीम अन्ना लोकपाल बिल ड्राफ्टिंग कमेटी का बहिष्कार कर दे…लेकिन जहां तक आसार नज़र आ रहे हैं, उस दिन भी बाबा रामदेव का अनशन चल रहा होगा…बाबा के सबसे विश्वासपात्र सहयोगी बालकृष्णा कह भी चुके हैं कि सरकार बाबा की सारी मांगें मान भी ले तो भी अनशन तीन दिन तक चलेगा…

अन्ना फक्कड़ हैं, धुन के पक्के हैं…हर कोई जानता है…पूरे देश को उन पर भरोसा है…लेकिन अन्ना के पास बाबा रामदेव के संगठन जैसी ताकत नहीं है…पैसा नहीं है…वहीं बाबा रामदेव के पास वो सब कुछ है जो देश के बड़े से बड़े कॉरपोरेटों के पास होता है…लेकिन बाबा को पसंद करने वाले करोड़ों हैं तो उन को शक की नज़रों से देखने वालों की भी कमी नहीं…ऐसे में क्या ये अच्छा नहीं होता बाबा खुद को योग और तपस्या तक ही सीमित रखते और अपनी पूरी ताकत अन्ना की मुहिम को कामयाब बनाने में लगा देते…लेकिन इसके लिए बाबा को खुद परदे के पीछे रहना पड़ता…जो बाबा को हर्गिंज गवारा नहीं…अगर देश में प्रभावी लोकपाल आ जाता है तो भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए काले धन का नासूर भी उसकी स्क्रूटनी में आएगा ही…लेकिन अन्ना की मुहिम के समानांतर ही अपना आंदोलन चलाना क्या अन्ना का कद छोटा करने की कोशिश नहीं है…जो खबरें छन कर आ रही हैं उसमें बाबा रामदेव के साथ सरकार की जो सहमति बन रही है, उनके मुताबिक बाबा लोकपाल के मुद्दे को छुएंगे भी नहीं…

ओह अन्ना, आप क्यों रालेगन सिद्दि गांव के एक मंदिर में रहते हैं…काश आपने भी आंदोलन शुरू करने से पहले बाबा की तरह अपना एम्पायर खड़ा किया होता…फिर हम राजनीति का अन्ना युग देखते, बाबा काल नहीं….

MEHFOOZ ALI…MISSING OR WANTED…KHUSHDEEP