ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है…खुशदीप

क्या कहूं…क्या लिखूं…कहां से शुरू करूं…शायद पहली बार हो रहा है कि लिखने के लिए शब्द मेरा साथ नहीं दे रहे हैं…कल अदा जी वाली मेरी पोस्ट पर आपने जो बेशुमार प्यार दिया..जिस अ्पनेपन, जिस हक से मुझे गाने के लिए कहा…उसे देखते हुए जी तो बस यही कर रहा है कि अभी ही जोर-जोर से गाना शुरू कर दूं…

कोई रोको न…दीवाने को,
मन मचल रहा कुछ गाने को…


लेकिन क्या करूं मजबूर हूं…एक तो Karaoke पर मुझे गाने का बिल्कुल ज्ञान नहीं है…दूसरा मेरा ब्लॉग भी अभी इतना techno-savy नहीं है…अब सोच रहा हूं किसी वेब-एक्सपर्ट से अपने ब्लॉग को सजा-संवार ही लूं…ये काम हो जाने के बाद आपसे वादा करता हूं कि आपने जो हुक्म दिया है, उसे पूरा ज़रूर करूंगा…तब तक मेरा साथ दीजिए…आखिर में बस इतना ही कहूंगा…

एहसान मेंरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो,
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो..

हां, जब अपना बना ही लिया है तो एक गुज़ारिश और…वैसे तो स्लॉग ओवर का स्टॉक मेरे पास बहुत है…लेकिन मुझे लगता है कि आप भी इस काम में मेरी मदद कर सकते हैं…अगर आप कोई नई मस्त बात सुनते हैं ( चुटकुला, मैसेज, एसएमएस, सलाह, कुछ भी) और आपको लगता है कि वो स्लॉग ओवर लायक है तो मुझे मेरे ई-मेल sehgalkd@gmail.com या फोन नंबर 09873819075 पर एसएमएस कर दीजिएगा…कोशिश करूंगा कि कुछ नए अंदाज़ के साथ आपकी बात को ब्लॉग जगत के सामने पेश करूं…यकीनन आपकी क्रेडिट लाइन के साथ….
 
स्लॉग ओवर
मक्खन ने दीवाली से पहले घर पर सफ़ाई-पुताई कराई…पुताई वाला ज़्यादा उम्र का नहीं था…उसने बड़ी मेहनत से काम किया…घर को चमका दिया…काम खत्म हुआ तो मक्खन ने खुश होकर तय मेहनताने के अलावा 200 रुपये और ईनाम के तौर पर दिए और कहा… जाओ ऐश करो…शाम को बीवी को पिक्चर-विक्चर दिखा लाना…

शाम को पांच बजे मक्खन के घर की कॉल-बेल बजी…मक्खन ने दरवाजा खोला तो पुताई वाला ही खड़ा था…सुबह से बिल्कुल अलग ही हुलिया…टिप-टॉप, बाल-वाल शैम्पू किए हुए..परफ्यूम लगाया हुआ…मक्खन ने पूछा…क्या बात है… कुछ रह गया था क्या…

लड़का शर्माते हुए बोला…नहीं…बस मैडम को भेज दीजिए…आपने ही सुबह कहा था न कि शाम को बीवी को पिक्चर-विक्चर दिखा लाना…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)