मुआवज़े का मज़हब?…खुशदीप

क्या मुआवज़े का भी कोई मज़हब होता है ? समाजवादी पार्टी की सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद ही अधिसूचना में सुधार करने की याद क्यों आई कि राहत और पुनर्वास में सभी पीड़ितों को समान रूप से देखा जाना चाहिए? बीजेपी भी कटघरे में है कि मुज़फ्फरनगर हिंसा के आरोपी विधायकों का सार्वजनिक मंच से सम्मान क्यों ? इन सभी सवालों पर जानो दुनिया न्यूज़ चैनल पर आज का मुद्दा में हुई बहस…इसे इस लिंक पर देख सकते हैं….मुआवज़े में भेदभाव पर बहस http://janoduniya.tv/aajkamudda/supreme-court-slams-samajwadi-party-government-orders-to-compensate-all-in-muzaffarnagar-riots/201330362

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)