मल्लू अंकल के साथ मल्लू आंटी भी…खुशदीप

मल्लू अंकल के पुराण का शेष हिस्सा सुनाने से पहले आपको बता दूं कि आज मल्लू आंटी से भी मिलवाऊंगा…मिलवा क्या देता हूं, अपनी एक पुरानी पोस्ट की याद ताज़ा कराऊंगा…

मल्लू अंकल की आगे की गाथा…

11) ब्रूस ली का सबसे अच्छा दोस्त कौन है ?

जवाब… मलया-ली और कौन…

12) मल्लू अंकल प्रार्थना कहां करते हैं ?

जवाब…In a Temble, Charch and a Maask…

13) केरल में औद्योगिक उत्पादकता इतनी कम क्यों हैं ?

जवाब…क्योंकि काम की शिफ्ट का 86% हिस्सा लुंगी को उठाने, फोल्ड करने और दोबारा बांधने में बीत जाता है…

14) मल्लू अंकल को हॉकी और फुटबॉल की टीम में क्यों नहीं शामिल किया जाता ?

जवाब…जब भी कार्नर मिलता है, वहीं टी शॉप खोल लेते हैं…

15) इस पोस्ट को पांच मल्लू आंटी के पास भेजने पर kokanet oil के पांच फ्री सेम्पल और पांच मल्लू अंकल को भेजने पर Benana Chibbs का एक फ्री पैक इनाम में मिलेगा…

अब मिलिए मल्लू आंटी से…

मल्लू आंटी ने सेक्रेटरी की पोस्ट के वॉक-इन इंटरव्यू का एड देखा तो आवेदन के साथ इंटरव्यू देने के लिए पहुंच गई…इंटरव्यू लेने वाला मैनेजर मल्लू आंटी की पर्सनेल्टी देखकर डर गया…लेकिन अब इंटरव्यू् तो लेना ही था, उसने टालने के लिहाज़ से ऐसा सवाल पूछा कि मल्लू आंटी जवाब न दे पाए और उसे रिजेक्ट करने का बहाना मिल जाए…मैनेजर ने कहा कि ये जॉब आपको मिल सकता है, बशर्ते कि आप इन शब्दों का मीनिंगफुल वाक्य बना दो..शब्द थे, ग्रीन, पिंक, येलो, ब्लू, व्हाइट, पर्पल और ब्लैक…

मल्लू आंटी ने कुछ सेकेंड के लिए सोचा और फिर ठंडी सांस लेकर कहा…
आई हियर द फोन रिंग ग्रीन, ग्रीन, ग्रीनदैन आई गो पिंक अप द फोन… आई से येलो
ब्लूस दैट…व्हाइट डिड यू से…ऑय रॉन्ग नंबर…डोन्ट सिम्पबली पर्पलली डिस्टरब पीपुल एंड डोंट कॉल ब्लैक…ओके…थैंक यू…

तब तक मैनेजर गश खाकर ज़मीन पर गिर चुका था…

(निर्मल हास्य)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x