भगवान खुद ऐसा करके देखे…खुशदीप

वो यारों की महफ़िल,

वो मुस्कुराते पल,


दिल से जुदा है,


अपना बीता हुआ कल,


कभी ज़िंदगी गुज़रती थी,

हंसने-हंसाने में,


आज वक्त गुज़रता है,


‘कागज़ के टुकड़े’ कमाने में…


स्लॉग ओवर

एक चर्च के बाहर बोर्ड पर लिखा था-

‘GOD NEVER FAILS’

एक बालक ने आकर बोर्ड पर लिख दिया…

जरा गॉड से IIT, PMT, CAT, CS और CA FINAL के EXAMS दिलवा कर देखो, फिर बताना…