एक दिन एक सज्जन ने एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी ली…टैक्सी ड्राइवर कुशल प्रोफेशनल की तरह सारे नियमों का पालन करते हुए टैक्सी चला रहा था…अचानक साइड की पार्किंग लेन से एक कार निकल कर सामने आ गई…टैक्सी ड्राइवर ने पलक झपकते ही ब्रेक दबाए…कुछ इंचों से ही टैक्सी उस कार से भिड़ने से रह गई… कार चलाने वाले शख्स ने फौरन खिड़की से मुंह निकाल कर टैक्सी ड्राइवर को उलटा सीधा कहना शुरू कर दिया…टैक्सी ड्राइवर ने ये देखकर हल्की सी मुस्कान के साथ उस शख्स को वेव किया…
टैक्सी में जो सज्जन बैठे थे, उन्हें ये बड़ा अजीब लगा…फिर सोचा टैक्सी ड्राइवर कार चलाने वाले उस शख्स को पहले से जानता होगा..तब भी सज्जन से रहा नहीं गया…आखिरकार उन्होंने पूछ ही लिया…तुमने ऐसा बर्ताव क्यों किया…इस शख्स ने तुम्हारी कार का हुलिया बिगाड़ कर हम दोनों को अस्पताल भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी…
इसके बाद उस टैक्सी ड्राइवर ने जो जवाब दिया, उसे उन हाईक्वालीफाइड सज्जन ने पूरी ज़िंदगी के लिए गांठ बांध लिया…बांध क्या लिया, उसे कूड़े के ट्रक का नियम नाम दे दिया…
दरअसल टैक्सी ड्राइवर ने कहा था…कई लोग कूड़े के ट्रक की तरह होते हैं…वो अपने में हताशा, निराशा, क्रोध, गाली-गलौज का कूड़ा साथ ले कर चलते हैं…जब ये कूड़ा उनके अंदर लबालब हो जाता है तो ये उसे बाहर गिराना शुरू कर देते हैं…कभी आप भी इन कूड़े के ट्रकों का निशाना बन सकते हैं…उनके इस कृत्य को आप व्यक्तिगत तौर पर न लें…बस एक प्यारी सी स्माइल दे, उनके अच्छे होने के लिए विश करें और अपने काम पर आगे बढ़ जाएं…दूसरे के फेंके कूड़े को अपने पास रखने की भूल न करें…न ही उसे काम की जगह, घर और सड़क-गलियों पर दूसरे लोगों में फैलाएं…
निष्कर्ष…ज़िंदगी को सही मायने में जीने और खुश रहने के लिए ज़रूरी है कि दूसरे के फेंके कूड़े से अपना दिन बर्बाद मत होने दें…ज़िंदगी में दस प्रतिशत वो होता है जो आपको मिला है, नब्बे प्रतिशत वो होता है, जिस तरीके से आप खुद ज़िंदगी को लेते हैं….तो आज से अपने हर दिन को कूड़ा-मुक्त रखें, प्रसन्न रहें…फिर देखिए ज़िंदगी आनंदम् ही आनंदम्…
(based on e-mail )
सवाल…क्या ब्लॉगिंग में भी कूड़े के ट्रक के नियम को अपना कर नहीं चलना चाहिए…
————————————————
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025