ब्लॉगवुड के लिए नववर्ष पर 12 कामनाएं…खुशदीप

पहले इन तारीखों पर गौर करिए…

1.1.11,
11.1.11,
1.11.11,
11.11.11,

ये सब तारीखें इसी साल आनी है…

 
अब आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई, इन 12 कामनाओं के साथ…

1. इस साल गूगल हिंदी ब्लॉगरों को विज्ञापन देना शुरू कर देगा…


2. मैथिली जी और सिरिल जी ब्लॉगवाणी को दोबारा शुरू कर देंगे…


3.चिट्ठाजगत नए तेवर-कलेवर के साथ लौट आएगा…


4.ताऊ का चेहरा सारे ब्लॉगर देख सकेंगे…


5. महफूज़ अली के सिर पर सेहरा बंध जाएगा…

6. किसी कार्यक्रम में अनूप शुक्ल जी और समीर लाल समीर जी से इकट्ठे मिलने का मौका मिलेगा…


7. अजय कुमार झा के ब्लॉगों का आंकड़ा 100 को पार कर जाएगा…


8. राजीव कुमार तनेजा माइक्रोपोस्ट लिखना शुरू कर देंगे…


9. डॉ अमर कुमार शीघ्र ही चंगे होकर अपनी दबंग फॉर्म में लौट आएंगे…


10. अविनाश वाचस्पति की कवितामयी टिप्पणियों को गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्डस मान्यता देगा…


11. धर्म के नाम पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई बंद हो जाएगी…


12. मासूम भाई का अमन का पैगाम पूरे देश में फैलेगा…




पिछले साल नववर्ष पर ये पोस्ट लिखी थी, स्थितियां इस साल भी वैसी ही रहीं…