पॉन्टिंग पिटे, अब आफ़रीदी की बारी है…खुशदीप

आठ साल एक दिन बाद पॉन्टिंग का गुरूर चकनाचूर करने का भारत को मौका मिला…चार बार के वर्ल्ड कप चैंपियन कंगारुओं को धोनी के धुरंधरों ने क्वार्टर फाइनल में पीट कर घर वापसी का टिकट थमा दिया…अब याद कीजिए 23 मार्च 2003 को साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला गया आठवें विश्व कप का फाइनल…आस्ट्रेलिया ने पहले खेल कर सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 359 का पहाड़ खड़ा कर दिया…पॉन्टिंग ने उस मैच में 138 गेंदों पर 140 रन जड़े थे…कंगारुओं के स्कोर के नीचे भारत ऐसा दबा कि उठ ही नहीं पाया…सचिन तेंदुलकर को भारत की पारी के शुरू होते ही मैक्ग्रा ने सिर्फ चार रन पर चलता कर दिया…भारत का उस मैच में 234 रन पर ही पुलिंदा बंध गया और 125 रन से हार मिली…याद रहे कि 1983 में वर्ल्ड कप की जीत के बाद भारत सिर्फ एक बार 2003 में ही फाइनल में पहुंचा था…वर्ल्ड कप जीतने के सारे अरमान धरे के धरे रह गए…आस्ट्रेलिया से मिली उस करारी हार का सूद सहित अब भारत ने जवाब देकर सवा अरब भारतवासियों को जो खुशी दी है उसे बयां नहीं किया जा सकता…

पॉन्टिंग ने इस बार भी अहमदाबाद में सेंचुरी जड़ी, लेकिन फिर भी भारत को कंगारुओं का मान-मर्दन करने से नहीं रोक सके…भारत की तरफ से सेंचुरी बेशक किसी ने नहीं बनाई लेकिन सचिन, गंभीर, विराट, रैना सभी ने बैटिंग में अपना योगदान दिया…लेकिन भारत को जीत तक पहुंचाने का श्रेय युवराज को ही जाता है…बोलर्स और फील्डर्स ने भी शानदार खेल दिखाया…पॉन्टिंग ने माइंडगेम के तहत सचिन के लिए जो कुछ भी उलटा-सीधा बोला था उसका धोनी के जांबाज़ों ने जीत से मुंहतोड़ जवाब दिया…

चलिए अब आस्ट्रेलिया की सुनामी से तो हम निपट लिए, लेकिन अब पाकिस्तान के न्यूक्लियर रेडिएशन से मोहाली में 30 मार्च को सेमीफाइनल में लोहा लेना है…हर भारतीय चाहता है कि भारत ही इस मैच में जीते…लेकिन युद्धकौशल यही कहता है कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं आंकना चाहिए…ये अच्छा है कि भारत की टीम बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग, हर जगह फार्म में आ गई है…लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए पाकिस्तान सेमीफाइनल के सफ़र तक सिर्फ एक मैच न्यूजीलैंड से ही हारा है…ग्रुप मैच में जहां हम वेस्ट इंडीज़ से जीत में पूरी मशक्कत करते दिखे, वहीं पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ को क्वार्टर फाइनल में दस विकेट से रौंदा…आस्ट्रेलिया को हमारी तरह ही पाकिस्तान ने भी पांच विकेट से ग्रुप मैच में हराया…

दरअसल पाकिस्तान के लिए इस बार वर्ल्ड कप का  मतलब सिर्फ क्रिकेट नहीं है…पाकिस्तान जिस हालात से इस वक्त गुज़र रहा है, उसे भुलाने के लिए वो क्रिकेट की जीत का सहारा लेना चाहता है…दुनिया को बताना चाहता है कि पाकिस्तान को सिर्फ आतंकवाद, धमाकों, मैच-फिक्सर्स के लिए ही नहीं किसी अच्छी उपलब्धि के लिए भी याद किया जा सकता है…कौन जानता था कि शाहिद आफरीदी खुद फ्रंट पर रहकर पाकिस्तान के नौसीखिया खिलाड़ियों में इतना जोश भर देंगे कि पाकिस्तान के लोगों को आफरीदी में ही इमरान खान का अक्स नज़र आने लगे…आफरीदी इस वर्ल्ड कप में अब तक 21 विकेट चटका कर इमरान के 17 विकेट के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं…अब तक किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 26 विकेट चटकाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा के नाम है…

 
आफरीदी एंड कंपनी को भारत ने हराना है तो धोनी के हर धुरंधर को अपना सौ फीसदी श्रेष्ठ देना होगा…धोनी इस वर्ल्ड कप में खुद अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं…अब पाकिस्तान से सेमीफाइनल में हर भारतीय को धोनी से भी कैप्टन की पारी खेलने की आस है…हर भारतीय खिलाड़ी को समझना होगा कि मैच में एक ज़रा सी भी चूक उन्हें हीरो से ज़ीरो बनाने के लिए काफी होगी…अब तक वर्ल्ड कप के मैचों में चार बार भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ है और हर बार हमने पाकिस्तान को धोया है…इस बार पूरे देश का नारा है…28 साल बाद वर्ल्ड कप भारत वापस लाना है…बस पाकिस्तान से मुकाबले से पहले भारत को यही सोचना होगा…ये क्रिकेट नहीं जंग है…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
chander prakash
14 years ago

जीतना ही होगा … कल के मैच में हमारे सारे खिलाडी चले, एक धोनी को छोडकर …

सम्वेदना के स्वर

ले देकर,पाकिस्तान को हराने का सुख (वो भी खेल के मैदान में)ही तो बचा है हम बेचारे भारतीयों के जीवन में।

फिर लगे हाथों "राष्ट्रीय भावना" को भी श्रदांजलि मिल जायेगी।

मोहाली में हम भी चाटेंगे यह अफीम!

anshumala
14 years ago

३० को भारत पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल नहीं फ़ाइनल मैच है कम से कम दोनों टीम और देशो के लिए तो

संजय भास्‍कर

जोरदार जंग

Yugal
14 years ago

अच्छा लगा कल मेच

सञ्जय झा
14 years ago

4 mubarkbad lijiye……

1 apke liye
2 apke pankhe/a.c ke liye
3 team ke liye
4 pakistan ko harane ke liye

pranam.

Unknown
14 years ago

एक शानदार खेल रहा……

jai baba banaras……

दिनेशराय द्विवेदी

कल के मैच ने मजा कर दिया। विशेष रूप से रैना की पारी ने।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

देखते हैं, क्या होता है..

Shah Nawaz
14 years ago

अरे खुशदीप भाई आज आप स्लोग ओवर देना भूल गए… चलिए आज का स्लोग ओवर मेरी तरफ से…

मैच के बाद पोंटिंग थक 'हार' कर रूम में पहुंचे तो मक्खन से कहा: भाई ज़रा एक कप कॉफी पिला दो.

मक्खन कॉफी तो लाया लेकिन कप की जगह प्लेट में!

यह देख कर पोंटिंग का घूमा हुआ माथा चकराने लगा…

उसने फ़ौरन मक्कन से कहा: यह क्या कॉफी 'कप' की जगह प्लेट में क्यों?

मक्खन: अब कॉफी, प्लेट में ही पीनी पड़ेगी, क्योंकि कप तो आपसे हमारे धोनी एंड कंपनी ने छीन लिया है!

डॉ टी एस दराल

हम जीतेंगे , पूरा विश्वास है ।

प्रवीण पाण्डेय

जंग जोरदार होगी।

संजय कुमार चौरसिया

ab pakistan ki baari hai

Sunil Kumar
14 years ago

अब ३० का इन्तजार है.आज शानदार खेल बधाई हो

Gyan Darpan
14 years ago

भारतीय टीम ने बड़बोलों को सही जबाब दिया |

Satish Saxena
14 years ago

बधाई हो …!

आपका अख्तर खान अकेला

aapne shi khaa . akhtar khan akela kota rajsthan

Rahul Singh
14 years ago

यहां भी जंग, खेल खेल में, भई वाह.

Udan Tashtari
14 years ago

आज का मुकाबला एक शानदार खेल रहा..अब ३० का इन्तजार है.

राज भाटिय़ा

जरुर जीतेगे… उम्मीद रखनी चाहिये…. लेकिन धोनी को जब से देखा हे… तभी से हेरान हे कि इसे टीम का लीडर केसे बना दिया… क्या इसे ही कहते हे केपटॆन….? बहुत निराश किया हे इस धोनी ने…

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x