पत्नियों को समझने के 10 Commandments…खुशदीप

तो लो जी जनाब, आज आपको वो चीज़ बताने जा रहा हूं जिसके लिए बड़े बड़े दार्शनिकों ने अपने पूरे जीवन का तज़ुर्बा लगा दिया…पत्नी को समझने के लिए इन Ten Commandments पर बस गौर कीजिए…बिना कोई हाथ-पैर मारे वो सब जानिए जिसके लिए बड़े-बड़े सूरमाओं ने अपना पूरा हुनर झोंक दिया…लीजिए जनाब, गौर से और दिल थाम कर पढ़िए Ten Commandments….

1.अगर आप की पत्नी को कोई आपसे चुरा लेता है तो उससे सबसे बड़ा बदला यही होगा कि पत्नी को उसके पास ही रहने दिया जाए…David Bissonette

2.शादी के बाद पति-पत्नी की हालत एक सिक्के के दो पहलुओं जैसी हो जाती है जो हमेशा साथ तो रहते हैं लेकिन एक दूसरे को आमने-सामने बर्दाश्त नहीं कर सकते…Sacha Guitry

3.संसार की सबसे बड़ी पहेली- जिसे बड़े से बड़े सूरमा भी नहीं सुलझा पाए हैं…आखिर एक महिला चाहती क्या है…Dumas

4.मेरी पत्नी बड़ी दयालु है…मैं उससे कुछ शब्द बोलता हूं और वो पूरे पैराग्राफ के पैराग्राफ मुझे सुनाती हैSigmund Freud

5.इंसान को शादी ज़रूर करनी चाहिए…अगर इंसान को अच्छी पत्नी मिल जाती है तो वो हमेशा खुश रहता है और अगर बुरी पत्नी मिलती है तो वो बहुत बड़ा दार्शनिक बन जाता है….Socrates
(ये वाला सूत्र खास तौर पर अनिल पुसदकर जी के ध्यानार्थ)

6.इलैक्ट्रॉनिक बैंकिंग से भी तेज़ फंड ट्रांसफर का तरीका आप जानते हैं क्या है…वो है
शादी…Sam Kinison

7.पत्नियों के मामले में मेरी किस्मत खराब ही रही है…पहली मुझे छोड़ कर चली गई और दूसरी ने कहीं का नहीं छोड़ा...James Holt McGavra

8.पतियों के लिए शादी को सफल बनाने के दो स्वर्णिम सूत्र-
पहला- जब आप गलत हो इसे खुले दिल से स्वीकार करें..
दूसरा- जब आप सही हो, अपना मुंह बंद रखें…Patrick Murra

9.अपनी पत्नी के जन्मदिन को हमेशा याद रखने का सबसे अच्छा तरीका…बस किसी एक साल पत्नी का जन्मदिन भूल जाइएNash

10.एक अक्ल के मारे ने अखबार में एड दिया…पत्नी चाहिए….अगले दिन उसे सौ जवाबी खत मिले…हमारी ले जाAnonymous

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)