नेकी कर, लिफ़ाफ़े में डाल…खुशदीप

पोस्ट ऑफिस में एक सीनियर क्लर्क उस डेस्क का काम देखा करते थे जहां अधूरे या अस्पष्ट पतों वाली डाक की छंटाई होती थी…

एक दिन सीनियर क्लर्क को ऐसा ख़त मिला जिस पर कांपते हाथों से किसी ने सिर्फ.. गॉड… लिखा हुआ था…

सीनियर क्लर्क ने सोचा, ख़त का लिफ़ाफ़ा खोल कर देखा जाए, शायद वहां से कोई सुराग मिले कि भेजने वाला ख़त कहां भेजना चाहता है…

ख़त पर लिखा था…

डियर गॉड,


मैं 83 साल की विधवा हूं, बहुत छोटी सी पेंशन पर मेरा गुज़ारा होता है… कल मेरा किसी ने पर्स चुरा लिया…उसमें सौ डॉलर थे…अगली पेंशन जब तक नहीं आती मेरे जीने का सहारा बस वही रकम थी…अगले रविवार को क्रिसमस है…मैंने अपने दो दोस्तों को घर पर बुलाया है…बिना पैसे उनके लिए मैं कोई खाने का सामान नहीं खरीद सकती…न ही मेरा कोई रिश्तेदार है जिससे मदद मांग सकूं…गॉड आप ही मेरी अकेली उम्मीद हो… क्या आप मेरी मदद करोगे…


आपकी
एडना

ये ख़त पढ़कर सीनियर क्लर्क की आंखों में आंसू आ गए…उसने स्टाफ के सभी सहयोगियों को वो ख़त दिखाया…सबने अपने वालेट से कुछ कुछ न डॉलर निकाल कर विधवा को मदद भेजने के लिए सीनियर क्लर्क को दे दिए…इस तरह कुल 96 डॉलर इकठ्ठे हुए…वो उन्होंने एक लिफ़ाफ़े में डालकर विधवा को भेज दिए…

ये काम करने के बाद पोस्ट ऑफिस के सारे स्टॉफ के चेहरे खुशी से पूरा दिन चमकते रहे…सब विधवा एडना और उसके दो दोस्तों की पार्टी के बारे में सोचते और बातें करते रहे…

क्रिसमस आया और चला गया…

दो-तीन बाद फिर उसी विधवा का ख़त गॉड के नाम पर आया…

ख़त की बात सुनते ही सारा स्टाफ दौड़ा दौड़ा आ गया और सबके सामने ही सीनियर क्लर्क ने ख़त खोल कर पढ़ा…

उस पर लिखा था…

डियर गॉ़ड,

मैं आपका किन शब्दों में शुक्रिया करूं…मुसीबत में आप किस तरह मेरी मदद के लिए आगे आए…


आपके प्यार के तोहफ़े की वजह से ही मैं दोस्तों के लिए शानदार डिनर का इंतज़ाम कर सकी…हमने बहुत मज़े लिए…मैंने दोस्तों को आपकी मेहरबानी के बारे में भी बताया…


हां, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपके भेजे लिफ़ाफ़े से 4 डॉलर कम थे…ये ज़रूर पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले हरामज़ादों की कारस्तानी होगी….

आपकी
एडना

स्लॉग ओवर

ढक्कन…शादी क्या है…

मक्खन…कुंवारों के लिए शादी एलपेन्लिबे (कैंडी) के एड की तरह है…‘जी ललचाए, रहा न जाए’….

और शादीशुदाओँ के लिए…

क्लोरोमिंट का एड‘दोबारा मत पूछना’…