तस्वीरें बताती है कल क्या था आलम…रोहतक रिपोर्टिंग…खुशदीप

अजय कुमार झा, मैं और शाहनवाज़ सिद्दीकी, मौज के साथ रिपोर्टिंग की ज़िम्मेदारी का भी एहसास

निर्मला कपिला जी और संगीता पुरी जी का खिलखिलाना यानि महफिल पर बहार का आना

मां-बेटे की बड़े दिनों से मिलने की हसरत पूरी हुई

धोखा मत खाइए…राजीव कुमार तनेजा भाई यहां ब्रेकडांस कर सब का दिल नहीं बहला रहे हैं

ललित शर्मा जी को शूट एट साइट के आर्डर

योगेंद्र मौदगिल भाई जहां हो वहां स्माइल नॉन स्टॉप रहती हैं

अब आप ही तय कीजिए ये छैलछबीले झा जी ब्लॉगवुड के सलमान ख़ान या ऋतिक रोशन

सबसे बाएं खड़े है कल के प्रोग्राम के अनसंग हीरो सतीश सक्सेना जी, ऊपर के सारे फोटो सतीश भाई के कंधे पर टंगे कैमरे का ही कमाल हैं, साथ खड़े हैं-पृथ्वीराज कपूर जी, केवलराम, राज भाटिया जी, ललित शर्मा, संजय भास्कर, मैं, राजीव कुमार तनेजा, बैठे हैं-डॉ अरुणा कपूर, निर्मला कपिला जी, संजू तनेजा, संगीता पुरी जी और कविवर योगेंद्र मौदगिल
ओ किना बिल हो गया भाई…कल के होस्ट राज भाटिया जी
Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)