ज़िंदा है डॉक्टर, ज़िंदा है…खुशदीप

मुंबई में दो दिन से अस्पतालों के रेज़ीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं…डॉक्टर अस्पतालों में अपने लिए पूरी सिक्योरिटी मांग रहे हैं…दरअसल बुधवार को सायन अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी…इस घटना पर विरोध जताते हुए मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों के रेज़ीडेंट डॉक्टर गुरुवार सुबह से हड़ताल पर हैं…इस चक्कर में मरीज़ों का बुरा हाल है…खैर ये तो रही मुंबई की बात, अपने देश की बात…

आपकी मुलाकात कराता हूं आज पाकिस्तान के एक ‘डॉक्टर’ से…वो भी हड़ताल पर है…शिकायत है कि उसे इतनी कम तनख्वाह क्यों मिलती है…पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन सोहेल अहमद के निभाए ‘डॉक्टर’ के इस किरदार की बातें सुनकर मेरे तो पेट में बल पड़ गए…आपकी आप जानो…पूरा लुत्फ़ लेना है तो इस वीडियो को पूरा लोड होने के बाद देखें…जिंदा है डॉक्टर, जिंदा है